पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास / शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ नवागत नगर निगम कमिश्नर श्री दलीप कुमार से सौजन्य भेंट कर उन्हें पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया।
साथ ही एक मांग पत्र सोपा जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि आगामी समय में नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है इस दौरान लाखों दर्शनार्थी चामुंडा माता तुलजा भवानी माता के माता के दर्शन करने हेतु देश प्रदेश से देवास आते हैं इस दौरान उन्हें शहर में कोई समस्या का समाना नहीं करना पड़े इसके लिए आपसे अनुरोध है कि बारिश के कारण सड़को पर गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी भरा रहता है वही कीचड़ भी रहता है ।श्रद्धालु बगैर जूते चप्पल के नंगे पैर माता के दर्शन हेतु आते हैं निगम शीघ्र ही उन गढ़ों का पेच वर्क कर सुधार कर दे। साथ ही चलित शौचालय का इंतजाम कर सड़क के किनारे उन्हें स्थापित किया जाए वही वहां पर पानी का इंतजाम भी किया जाय । कई वर्षों से देखने में आया है कि शहर के चारों मार्ग से हजारों दर्शनार्थ 24 घंटे रात में भी माता के दर्शन हेतु देवास आते हैं इन मार्ग पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
शहर में बड़े पैमाने पर भंडारे आयोजित किए जाते हैं इस दौरान वहां पर कचरा इकट्ठा हो जाता है ऐसी व्यवस्था की जाए की तत्काल वहां से कचरा हटाया जाए। टेकरी परिक्रमा मार्ग पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए साथ ही वाहनों की पार्किंग निशुल्क रखी जाए।
इसी के साथ कांग्रेस जनों ने कमिश्नर श्री दलीप कुमार को आश्वस्त किया कि आपके हर सकारात्मक कार्य में हम आपके साथ रहेंगे वहीं अनुरोध किया कि आप देवास के सभी वार्डो का निरीक्षण करें साथ ही कांग्रेस के जिन वार्डों में पार्षद है उनका विशेष रूप से निरीक्षण करें वहां कई निर्माण कार्य होना बाकी है जबकि उनकी स्वीकृति बहुत पहले हो चुकी है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
साथ ही उज्जैन बाईपास मार्ग के निर्माण में गति लाई जाए। प्रतिनिधिमंडल में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम प्रदीप चौधरी भगवान सिंह चावड़ा शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा गुरु चरण सिंह सलूजा रितेश त्रिपाठी नगर निगम में पार्षद प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार पार्षद दीपेश कानूनगो डॉ श्याम पटेल आबिद खान राजेश डागी प्यारे मियां पठान वसीम हुसैन राजेश राठौर शाहजी हाशमी गोवर्धन देसाई वीरेंद्र परदेसी रोशन रायकवार रूपेश कल्याने गजेन्द्र तोमर सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।


0 Comments