भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कलेक्टर को शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवास शहर में शराब एवं मांस, मछली, मटन की दुकानों पर 9 दिनों तक पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु दिया ज्ञापन

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कलेक्टर महोदय, को निम्नानुसार आवेदन प्रस्तुत किया। विषय: शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवास शहर में शराब एवं मांस, मछली, मटन की दुकानों पर 9 दिनों तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आपका ध्यान निम्न और आकर्षित करना चाहता कि आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व, जो कि देवास का प्रमुख एवं धार्मिक त्यौहार है, 22 सितम्बर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। यह पर्व पूरे 9 दिनों तक भक्तिभाव एवं आस्था के साथ मनाया जाता है।

देवास शहर माँ चामुंडा भवानी एवं माँ तुलजा भवानी की नगरी है। नवरात्रि पर्व में प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से लाखों श्रद्धालु यहाँ दर्शन हेतु आते हैं। इन पावन दिनों में देवास का माहौल पूरी तरह धार्मिक एवं सांस्कृतिक हो जाता है।

ऐसे समय में शराब, मांस, मछली, मटन की दुकानें खुली रहने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है और शहर की गरिमा को भी आघात पहुँचता है।

अतः हमारा आपसे निवेदन है कि नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक देवास शहर में शराब एवं मांसाहार की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

यदि इस संदर्भ में तत्काल आदेश जारी नहीं किया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता स्वयं इन दुकानों पर ताले लगाकर बंद करवाएँगे और शहरव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि देवास की धार्मिक महत्ता और श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही करें।भवदीय श्रीकांत चौहान जिलाध्यक्ष,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, देवास

इस अवसर पर ज्ञापन का वचन कुलदीप सिंह परिहार ने किया,ज्ञापन देने में Nsui के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी गौड़, नीरज नगर कृ,पाल मकवाना, राहुल सिंह ठाकुर राजा धाकड़, मनजीत सिंह ठाकुर ,आशीष धाकड़ ,पृथ्वीराज चौहान ,अभिषेक चौहान ,अभिषेक सिंह चौहान, प्रिंस, योगेश सोलंकी, माखन शिवपुर

Post a Comment

0 Comments