मेट्रोपॉलिटन में जब देवास शामिल है तो मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात शीघ्र दी जाए : कांग्रेस

रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास / डॉ मोहन यादव की सरकार ने इंदौर उज्जैन मेट्रो पर्यटन रीजन प्रदेश में कनेक्टिविटी का बेहतर मॉडल बनाने को लेकर इस तरह का प्लान किया है कि देश के बड़े शहरों से रेल बस और हवाई यातायात के जरिए सीधे जुड़े इसके लिए इंदौर धार उज्जैन देवास शाजापुर रतलाम को जोड़कर एक बड़ा कॉरिडोर विकास के मद्देनजर बनाया है वही इसका फायदा 6 जिले के 70 लाख आबादी को फायदा मिलेगा इसके लिए रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम ,मेट्रो, वंदे भारत ,ग्रीन लाइन बसों का प्रस्ताव है सभी जिलों को कवर करते हुए आसपास के राज्यों के साथ बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा।                                                    

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने मांग की है कि जब सरकार ने मन बना ही लिया है कि मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के अंतर्गत यह सुविधा देना है तो फिर सिहस्थ के पूर्व देवास के लिए शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन की स्वीकृति प्रदान की जाए वहीं अभी तक देवास से कोई भी वंदे भारत ट्रेन अन्यत्र के लिए नहीं जाती है वंदे भारत को लेकर इस तरह से रूट बनाया जाए कि इंदौर या उज्जैन से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज देवास हो।                         

साथ ही इंदौर पीथमपुर इंदौर उज्जैन के लिए मेट्रो ट्रेन प्रस्तावित हो चुकी है जिसका 5 साल में निर्माण भी होगा जब प्रदेश सरकार अपने उपनगरों को मेट्रो ट्रेन सहित अन्य सुविधाओ से जोड़  रही है तो इंदौर, उज्जैन पीथमपुर के साथ उप नगर देवास के लिए भी मेट्रो ट्रेन की शीघ्र स्वीकृति दी जाए वही रीजनल की ग्रीन लाइन में उज्जैन इंदौर को जोड़ने के लिए ही बसें चलेंगी उसमें देवास को भी प्राथमिकता से साथ जोड़ा जाए।

Post a Comment

0 Comments