राजीव गांधी जयंती पर NSUI का संकल्प देवास में शुरू हुआ 15 दिवसीय “वोट चोर गद्दी छोड़ – पोस्टकार्ड अभियान”

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 


देवास। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे 15 दिवसीय “वोट चोर गद्दी छोड़ – पोस्टकार्ड अभियान” की शुरुआत आज देवास में की गई।
अभियान की शुरुआत सुपर मार्केट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।

यह कार्यक्रम NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष श्रीकांत चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पोस्टकार्ड के ज़रिए उठी आवाज़अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर भारत निर्वाचन आयोग को भेजे, जिनमें पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनावों की माँग दर्ज की गई। हाल ही में प्रदेश NSUI प्रभारी अनीश भाई द्वारा शुरू किए गए इस पोस्टकार्ड आंदोलन को देवास में भी व्यापक समर्थन मिला।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा – “वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका स्वतंत्र ऑडिट कर सकें।” कार्यक्रम में NSUI कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से – कांग्रेस नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, प्रदीप चौधरी, मनोज राजानी, हर्षप्रताप सिंह गौड़, प्रशांत चौहान, आनंद सिंह पवार, कुलदीप सिंह परिहार, आशीष धाकड़, आयुष मालवीय, असलम खान, जफर खान, रोहित धाकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments