पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास / जिस समय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने सुपर कंप्यूटर लाने की बात कही उसे समय समूचे विपक्ष ने उनके इस अभियान को लेकर आलोचना की लेकिन आज वही कंप्यूटर डिजिटल क्रांति के रूप में परिणीति होकर युवाओं के रोजगार का साधन बना है । हजारों युवा कंप्यूटर, मोबाइल के माध्यम से अपना रोजगार संचालन कर जीवन यापन कर रहे हैं वही आधुनिक भारत के निर्माण में कंप्यूटर की महत्वपूर्ण भूमिका साबित हुई है।
उक्त विचार शहर कांग्रेस द्वारा सुपरमार्केट स्थित स्व .राजीव गांधी की प्रतिमा पर उनकी जयंती के अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह चावड़ा मनोज राजानी प्रदीप चौधरी रेखा वर्मा नजर शेख गुरु चरण सलूजा सहीत वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहे ।इसी के साथ कहा कि आज के दिन हम यह संकल्प ले कि हम स्वर्गीय राजीव गांधी के सपना के भारत को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम और जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर जो अभियान चलाया गया है उसमें हम सब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये और वार्ड स्तर पर मतदाता सूचियां का सत्यापन करें एवं जो मतदाता नहीं है उनके नाम उसमें से विलोपित करवाए। सर्वप्रथम कांग्रेस अध्यक्ष श्री गौतम श्री चौधरी ने राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम पटेल विक्रम मुकाती नरेंद्र यादव जितेंद्र मोंटू विजय सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी इम्तियाज से भल्लू प्रमोद सुमन कल्याण सिंह पवार शाहजी हाशमी दिलीप परमार नंदकिशोर पोरवाल मुरलीधर गुप्ता संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख जितेंद्र सिंह गौड़ श्रीकांत चौहान प्रशांत सिंह चौहान हर्ष प्रताप सिंह गौड़ जाहिद पठान राजेश राठौर निलेश वर्मा मुकेश शर्मा हिम्मत सिंह चावड़ा प्रतीक शास्त्री वीरेंद्र परदेसी प्रहलाद गुरुजी इरफान कुरैशी अजय सिंह राजोदा हाफिज घोसी रियाज नागोरी गौरव जोशी राकेश शर्मा बनेसिंग असत्या डॉ मुन्ना सरकार मदनलाल जेठवा रईस कामदार अशोक पटेल रोहित अंधेरिया तौसीफ खान सलमान खान दीपेश हरो डे प्रतीक शर्मा दीप सिंह पवार गुल्लू मंगानी गोलूजन विजयवर्गी वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने माना।
[8/20, 4:59 PM] Congres Sudhir Sharma Sharma:


0 Comments