पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। देवास विधानसभा के उत्तर भाग क्षेत्र की दो ग्राम पंचायत मंगरोला और अकालिया के किसानों को फसल बीमा राशि 2018 से अब तक प्राप्त नहीं होने की समस्या को लेकर युवा नेता श्रवण सिंह राजपूत ने दिल्ली स्थित सांसद निवास पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से मुलाकात की।
श्री राजपूत ने सांसद को किसानों की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि खराब मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई थीं। इसके बावजूद बीमा कंपनियों द्वारा अब तक बीमा राशि किसानों को नहीं दी गई है।
इस पर सांसद सोलंकी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही संबंधित विभाग और बीमा कंपनियों से चर्चा कर किसानों को बीमा राशि दिलाने के लिए प्रभावी पहल करेंगे।
किसानों की समस्याओं को लेकर हुई इस चर्चा में यह भी कहा गया कि जल्द ही बीमा राशि के लिए किसानों से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी मुलाकात करेंगे इसकी रूपरेखा क्षेत्र के युवा नेता श्रवण सिंह राजपूत मित्र मंडल द्वारा की जा रही है !

0 Comments