पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। रिपोर्टिंग के दौरान अभद्रता, मोबाइल व माइक आईडी छीनकर झूमा झटकी की घटना को लेकर पत्रकार ओमप्रकाश सेन, गौरव व्यास एवं अमित व्यास (पत्रकार) द्वारा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को निम्नानुसार आवेदन प्रस्तुत किया गया : थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, देवास (म.प्र.) को रिपोर्टिंग के दौरान अभद्रता, मोबाइल व माइक आईडी छीनकर झूमा झटकी करने संबंधी आवेदन। महोदय,सविनय निवेदन है कि आज दिनांक 20/08/2025 को मैं ओमप्रकाश सेन, गौरव व्यास एवं अमित व्यास (पत्रकार) नगर निगम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कुत्तों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन की रिपोर्टिंग हेतु उपस्थित थे। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों को ज्ञापन सौंपते समय हम समाचार कवरेज कर रहे थे, तभी कुछ संबंधित व्यक्तियों ने हमारे साथ अभद्रता की। उन्होंने पत्रकारों से बदतमीजी करते हुए हमारे मोबाइल व माइक आईडी छीनकर जमीन पर फेंक दिए, जिससे मोबाइल फोन व आईडी क्षतिग्रस्त हो गए।इसके अलावा, हमें यह देखकर अत्यंत आश्चर्य हुआ कि शिशु विहार स्कूल की छात्र-छात्राओं (नाबालिग बच्चों) को भी इस प्रदर्शन में जबरन लाया गया था। जब हमने इस संबंध में स्कूल कर्मचारियों से प्रश्न किया, तो उन्होंने हमसे झूमा-झटकी करते हुए अभद्र व्यवहार किया। बच्चों ने स्वयं बताया कि वे कक्षा 9वीं के छात्र हैं और आज वे स्कूल पढ़ाई के लिए आए थे, किंतु शिक्षकों ने उन्हें प्रदर्शन में शामिल कर लिया, जिसकी जानकारी उनके माता-पिता को भी नहीं थी ।अतः निवेदन है कि इस प्रकरण में संलिप्त असामाजिक तत्वों एवं संबंधित स्कूल कर्मचारियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त मोबाइल व माइक आईडी को ठीक कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए।आपसे विनम्र अनुरोध है कि पत्रकारों की सुरक्षा व स्वतंत्र रिपोर्टिंग के अधिकार को सुरक्षित रखने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। आवेदक : ओमप्रकाश सेन,गौरव व्यास एवम अमित व्यास
उपरोक्त घटना को लेकर शहर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है सभी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
.jpeg)

0 Comments