पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के महापर्व को गरिमा एवं गौरव के साथ मनाने हेतु, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 13 अगस्त को 'हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान' के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।
यह पैदल तिरंगा यात्रा तुकोजीराव पंवार स्टेडियम से प्रारंभ होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, जनता बैंक, एम.जी. रोड से होती हुई स्वास्थ्य परिसर, सयाजी द्वार पर संपन्न हुई। यात्रा में देशभक्ति की अलख जगाते हुए प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामकर राष्ट्रगान, देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया ।
इस यात्रा की शोभा जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति से और भी बढ़ी। साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली श्री श्यामचन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी, थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी, थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री हितेश पाटिल,रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन देवास श्री रणजीत ठाकुर,सूबेदार श्री आनंद कुमार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एवं गणमान्य नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । यात्रा के दौरान शहर की गलियां देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं – “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय”, “हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता” जैसे उद्घोषों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
*यह यात्रा न केवल राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशभक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित भी किया । यह आयोजन स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग की संकल्पना को साकार करता है, जो आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिक सहभागिता और जन-जागरण का एक सशक्त माध्यम बन रहा है*।
*"स्वतंत्रता की वर्षगांठ नहीं, यह संकल्पों की पुकार है – देशभक्ति और स्वच्छता हमारा आधार है।"*





0 Comments