पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। - मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के दूरदर्शी मार्गदर्शन में, 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक समस्त प्रदेश में संचालित नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान ने समाज को एक नई सोच, नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान की है । देवास ज़िले में यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में सिर्फ प्रशासनिक गतिविधि नहीं रहा, बल्कि यह एक जनचेतना से उपजे सामाजिक संकल्प में बदल गया है । अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम द्वारा योजनाबद्ध और अनुशासित ढंग से ज़मीनी स्तर तक पहुँचाया जा रहा है ।
*पुलिस अधीक्षक महोदय की प्रेरणात्मक भागीदारी: CIA स्कूल में संवाद, संकल्प और साहस*
इस अभियान की विशेष कड़ी के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने CIA स्कूल, देवास में स्वयं पहुंचकर विद्यार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया । उन्होंने बच्चों को नशे के शारीरिक,मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और उन्हें "नशा नहीं, शिक्षा और चरित्र से जीवन निर्माण" की सीख दी । कार्यक्रम के अन्त में सैकड़ों बच्चों ने एक स्वर में नशामुक्त जीवन जीने की सामूहिक शपथ ली, और स्कूल परिसर सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा।
*चेतन मालवा एकेडमी में ASP (शहर) का मार्गदर्शन*
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया ने चेतन मालवा एकेडमी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के पीछे छिपे सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर गहन प्रकाश डाला । उनके व्याख्यान ने विद्यार्थियों में न सिर्फ जागरूकता उत्पन्न की,बल्कि उन्हें स्वयं नशे के विरुद्ध “चेंज एम्बेसडर” बनने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का समापन भी शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान का संकल्प लिया।
*शहर से गाँव तक – जनजागरण रैलियाँ, हस्ताक्षर अभियान और 'ड्रग अवेयरनेस रन' बनीं आंदोलन की पहचान*
इसी के साथ देवास, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद एवं अन्य अनुभागों में एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना व चौकी स्तर पर रैलियाँ निकाली जा रही है । “Say No to Drugs” जैसे नारों से गूंजते मार्ग, विद्यार्थियों की प्रेरणा से सराबोर विद्यालय परिसर, एवं पंपलेट्स व पोस्टरों के माध्यम से जन-जागृति एक जागरूक समाज की ओर बढ़ता कदम है ।
*पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा:*
"आपका संकल्प, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है"“नशे से दूरी केवल एक वैकल्पिक जीवनशैली नहीं, यह आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा है । यदि कोई व्यक्ति नशे की चपेट में है या किसी अवैध गतिविधि से जुड़ा है, तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें । आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी एवं त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।” देवास पुलिस समाज को नशामुक्त, सुरक्षित और प्रगतिशील बनाने हेतु प्रतिबद्ध है । यह सिर्फ पुलिस का अभियान नहीं – यह समाज का संकल्प है । देवास पुलिस यह विश्वास रखती है कि नशा केवल व्यक्तिगत विनाश नहीं, सामाजिक क्षरण का कारण है । अतः यह अभियान सिर्फ पुलिस के द्वारा नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझेदारी से ही सफल होगा । “आइए, एकजुट हों — और एक सुरक्षित, नशा मुक्त देवास की नींव रखें।”
*“देवास की राह, नशा मुक्त कल की ओर”*
0 Comments