पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास / देवास शहर में लगे स्मार्ट मीटर को लेकर आज शहर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश प्राप्त है कारण की इस माह विद्युत मंडल के द्वारा शहर के सभी उपभोक्ताओं को डबल से भी अधिक राशि के बिजली बिल दीए गए हैं।
इसी को लेकर गुरुवार को शहर कांग्रेस द्वारा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मंडूक पुष्कर स्थित विद्युत मंडल पहुंच कर जंगी प्रदर्शन किया गया साथ ही एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें मांग की गई के तत्काल विद्युत मंडल उपभोक्ताओं को जारी किए गए अत्यधिक राशि के बिजली बिलों को स्थगित करें।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने कहा कि आज विद्युत मंडल ने खुली छूट मचा रखी है सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद उपभोक्ताओं को जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए स्मार्ट मीटर एक बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। विद्युत मंडल ने देवास शहर को एक प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है स्मार्ट मीटर के बाद अब प्रीपेड मीटर भी देवास में लगाए जाने की शुरुआत प्रदेश में पहले देवास से की जा रही है।
श्री राजानी ने कहा कि विद्युत मंडल तत्काल स्मार्ट मीटर लगाए हे उन्हें तत्काल निकाले एवं उनकी जगह पुराने विद्युत मीटर लगाए जाए स्मार्ट मीटर पर से उपभोक्ताओं का भरोसा पूरी तरह उठ गया है।
इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा भगवान सिंह चावड़ा प्रदीप चौधरी नजर शेख सुधीर शर्मा डॉ मंसूर शेख नरेंद्र यादव विक्रम पटेल रमेश व्यास ज्ञान सिंह दरबार विक्रम मुकाती प्रयास गौतम चंद्रपाल सिंह सोलंकी अनिल गोस्वामी प्रमोद सुमन इम्तियाज शेख़ भल्लू राधा किशन सोलंकी पंकज वर्मा इम्तियाज सिद्दीकी संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख पोप सिंह परिहार राहुल पवार वसीम हुसैन दीपेश कानूनगो प्यारे मियां पठान श्रीकांत चौहान डॉ रितेश शर्मा दिग्विजय सिंह झाला अक्षय बाली महेश राजपूत राजा शुक्ला ईशान राणा सलीम पठान राजू दरबार गुलाब सिंह डॉ मुन्ना सरकार सुनील यादव लुकमान अली निलेश वर्मा मुकेश शर्मा जितेंद्र मालवीय गुल्लू मंगानी ॐ राठोर संतोष सिंह बेस राहुल ठाकुर राकेश पाटीदार मोनू चौहान शाहिद ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 Comments