जिले में चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्‍तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करें - प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा

रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 



जिले के नागरिकों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्त्तव्य

जिला विकास सलाहकार समिति का उद्देश्‍य जिले के विकास के लिए मिलकर कार्य करना

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जिले में किये गये नवाचार देवास जॉब पोर्टल, ऑपरेशन त्रिनेत्रम, किलकारी अभियान और बाल वाटिका की प्रशंसा की

प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्‍न



देवास / उप मुख्‍यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की अध्‍यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक की शुरूआत प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा सभी जिलेवासियों और समिति सदस्‍यों को नव वर्ष की बधाई देकर की। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश और जिले ने दो वर्ष में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि जिला विकास सलाहकार समिति का उद्देश्‍य जिले के विकास के लिए मिलकर कार्य करना है।




      प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि जिले के नागरिकों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्त्तव्य है। हम, सभी नागरिकों की अपेक्षा पर खरे उतरे यह हमरा प्रयत्‍न होना चाहिए। अधिकारी जिले के नागरिकों की समस्याओं को सुने और उसका निराकरण करें। जिले के शतप्रतिशत पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लक्ष्‍य को लेकर कार्य करें। आपके पास जो भी आवेदन आते है, उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। आवेदन कागज का टुकड़ा नहीं, आवेदक की पीढ़ा है। इसलिए प्र‍त्‍येक आवेदन को गंभीरता से लेकर समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

      बैठक में प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जिले में चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्‍तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीएमजीएसवाय की समीक्षा कर जीएम पीएमजीएसवाय को निर्देश दिये कि पीएमजीएसवाय के तहत बनाये जा रहे मार्गो का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण करें। गुणवत्‍तापूर्ण मार्ग निर्माण नहीं करने वाले ठेकेदार को ब्‍लैक लिस्‍टेड करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जीएम पीएमजीएसवाय को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। पीएमजीएसवाय के तहत बनाये मार्गो का संबंधित क्षेत्र के विधायक के साथ निरीक्षण करें और खराब काम करने वालों ठेकेदार पर कार्यवाही भी करें।

      प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने हाटपीपल्या माइक्रो सूक्ष्म उद्यम सिंचाई परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान उन्‍होंने निर्देश दिये कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बिल नहीं जमा करने पर एमपीईबी पूरे गांव की लाइट नहीं काटे।

      प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले के अस्‍पतालों में बैनर लगवाये कि वहां पर आयुष्‍मान कार्ड से इलाज होता है या नहीं। जिससे नागरिकों को पता चल सके की अस्‍पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज होता है या नहीं। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जिले में एंबुलेंस संचालन कार्य भी अच्छे से करने के निर्देश दिए।

      प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जिले में किये गये नवाचारों देवास जॉब पोर्टल, किलकारी अभियान, बाल वाटिका और ऑपरेशन त्रिनेत्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में अच्‍छे नवाचार किये जा रहे है। जिले में किये जा रहे नवाचार अन्‍य जिलों के लिए भी प्रेरणादायी बनेंगे। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बैठक में जितने भी विषयों पर चर्चा हुई हैं, उनके निराकरण को प्राथमिकता के साथ करें। साथ ही कहा कि प्रगति की जानकारी उन्‍हें भी दें।

      बैठक में कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले में दो वर्ष किये गये विकास कार्यो एवं आगामी समय में जिले में किये जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी दी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने बताया कि देवास जॉब पोर्टल के माध्यम जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले को कुपोषण मुक्‍त बनाने के लिए किलकारी अभियान चलाया जा रहा है। जिले की 422 ग्राम पंचायत में बाल वाटिका बनाई गई। बाल वाटिका के लिए जिले का स्कॉच अवार्ड के लिए चयन हुआ है। आने वाले समय में दिल्ली में अवॉर्ड मिलेगा। आपराधिक घटनाओं को रोकने और कम करने के लिए जिले में ऑपरेशन त्रिनेतम चलाया जा रहा है। जिसमें नागरिकगण स्‍वयं के व्‍यय पर घरों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे है। स्‍वच्‍छता में 03 लाख की आबादी में नगर निगम देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में एक बगिया मॉ के नाम के तहत अच्छा कार्य किया जा रहा है।

      बैठक में जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्‍यों ने जिले के विकास के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, बागली विधायक श्री मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, जिला अध्‍यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, देवास सांसद प्रतिनिधि श्री शंभु अग्रवाल, खण्‍डवा सासंद प्रतिनिधि श्री जय प्रकाश शर्मा, श्री दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्‍य समिति सदस्‍य, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्‍योति शर्मा, नगर निगम आयुक्‍त श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्‍टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्‍टर श्री संजीव जैन सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments