पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस टीम एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से A.B. रोड स्थित रामनगर वन मंडल चौराहा एवं सिविल लाइन चौराहा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।
इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक मार्गों एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अवैध दुकानों, ठेलों एवं अन्य अतिक्रमण को हटाया गया। अवैध रूप से स्थान घेरने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए गए।
यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, आमजन को राहत देने एवं शहर की सौंदर्यता बनाए रखने हेतु चलाया गया है। पुलिस एवं नगर निगम की यह संयुक्त कार्यवाही आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी।
0 Comments