पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। थाना खातेगांव पुलिस द्वारा 920 ग्राम गांजा की तस्करी करते आरोपी को किया गिरफ्तार,01 आरोपी गिरफ़्तार कुल मश्रुका 11 हजार रुपये का जप्त* ।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी महोदय मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है । इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के संबंध में समस्त जिलो को निर्देशित किया गया था ।
उक्त अनुक्रम में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई , जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 16.07.2025 को विश्वसनीय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन रेलवे ब्रीज के पास सन्नौद रोड़ खातेगांव पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लिये खड़ा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान तिवड़िया बायपास पहुंचे एवं घेराबंदी कर आरोपी बलराम पिता चम्पालाल मीणा उम्र 35 साल निवासी यादव मोहल्ला खातेगांव को पकड़ा जिसके पास से 920 ग्राम गांजा कीमत लगभग 11,000/- रुपये का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 580/2025 धारा 8/20 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट,उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर,प्रआर सुनील प्रजापति,आर श्याम उपाध्याय,570 आनंद जाट,सैनिक मनीष बाथौले,चालक प्रआर रविन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।
साथ ही खातेगांव पुलिस के द्वारा अवैध फायर शस्त्र एंव कारतुस रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*
देवास। आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एंव एक जिंदा कारतुस जप्त किया ।
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार अवैध हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । दिनांक 16.07.2025 को विश्वसनीय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तिवड़िया बायपास खातेगांव के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए खड़ा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा मूखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश पिता मदनलाल मालवीय उम्र 42 साल निवासी नर्मदा कालोनी खातेगांव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एंव एक 12 बोर का जिंदा कारतुस जप्त कर थाना खातेगांव पर अपराध क्रमांक 581/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष कर पेश कर जेल भेजा गया ।
*सराहनीय योगदान* :- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट, प्रआर अमरीश सिंह भदोरिया,आर मनीष शर्मा,प्राण सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments