पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास - पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लगातार चोरी हो रहे वाहनो का पता लगाकर उन्हे जप्त कर उक्त गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो पर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 17.07.2025 को सतवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर मुहाई जागीर फाटा सतवास के पास आ रहे हैं । जिस पर से तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक बी.डी.बीरा के नेतृत्व में उक्त स्थान पर वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति अलग अलग मोटर सायकल से आते हुये दिखे । जिन्हे रोककर पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर अपना नाम सुकराम उर्फ कालु पिता ज्ञान सिंह डोडवे उम्र 31 साल एवं मकराम पिता झब्बर सिंह डोडवे उम्र 25 साल निवासीगण बजरंग गढ थाना बागली जिला देवास का होना बताया । जिनसे मोटर साइकिल के संबंध मे पुछने पर आनाकानी करने लगे एवं मोटर साइकिलों के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर चैक करने पर एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा डिलक्स लाल रंग की इंजन न. HA11EMJ9J10807 एवं चेचिस न. MBLHA7156J9J11426 अनुसार मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन न. MP-41-NB-6752 होना पाया गया एवं दुसरी मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स ग्रे रंग की जिस पर हरे व सफेद रंग के पट्टे बने है के इंजन न. HA11ENK9G11742 व चेचिस न. MBLHAW022K9G05899 अनुसार रजिस्ट्रेशन न. MP-41-NF-1884 होना पाया गया । उक्त दोनो मोटर साइकिलो पर थाना सतवास अन्तर्गत अप.क्र.280/25 व 281/25 धारा 303(2) बीएनएस के पंजीबद्ध है । आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 13 अन्य मोटर साइकिल की चोरी करना बताया । उक्त चुरायी गयी मोटर साइकिले आरोपियो द्वारा पहाडो,पानी भरे गहरे गड्डो व नदी नालो के पास जंगल झाडियों मे छुपा कर रखी थी । जिन्हे आरोपियो के बताये अनुसार स्थान पर जाकर बड़ी मशक्कत से पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*जप्त शुदा सामग्रीः*- 15 मोटर साईकिल
क्रं. अपराध क्रमांक धारा चेचिस नम्बर इंजन नम्बर वाहन क्रमांक वाहन मालिक
1 280/25 धारा 303(2) बीएनएस MBLHA7156J9J11426 HA11EMJ9J10807 HF Deluxe
MP-41-NB-6752 रोहित पिता सुरेश देवडा जाति कोरकू उम्र 20 साल निवासी ग्राम डाबरी बुजुर्ग मो.8435564932
2 281/25 धारा 303(2) बीएनएस MBLHAW022K9G05899 HA11ENK9G11742 HF Deluxe
MP-41-NF-1884 अफसर खान पिता लतीफ खान निवासी डाबरी बुजुर्ग मो.न.7828837435
3 288/25 धारा 303(2) बीएनएस MBLHA715XH4H09350 HA11EMH4G08527 HF Deluxe
MP-41-MY -8137 मांगीलाल पिता भोलु मुजाल्दे उम्र 40 साल निवासी बोरपडाव थाना उदयनगर । मो.न.7748003937
4 289/2025 धारा 303(2) बीएनएस MBLHA10EE9HJ39486 HA10EA9HJ90185 चेतन सिंह पिता चंदर सिंह निवासी ढाबला सोनकच्छ
5 - - MBLHAW281R5E80056 HA11ECR5D05474 HF Deluxe
NEW BIKE रिकार्ड नही है
6 223/2022 थाना द्वारका पुरी इंदौर MBLHA11ED99E01090 HA11EA99E00744 HF Deluxe
MP-09-MU-3981 मदन सिंह पिता रामसिंह सिसौद्या निवासी 3113 सेक्टर E सुदामा नगर इंदौर
7 - - घीसा हुआ है HA11EPK5J14306 HF Deluxe
MP-41-MV-5530 रेड पट्टे रिकार्ड नही है
8 291/2025 धारा 303(2) बीएनएस ME4JC732AHT040612 JC73ET0100577 HONDA SHINE MP-09-QZ-9928 राकेश पिता रामेश्वर मीणा उम्र 27 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास ग्राम सुंद्रेल मो.9993425595
9 73/2025 धारा 303(2) बीएनएस ME4JC73AEKD003555 JC73ED0006984 HONDA SHINE MP-41-ND-0203 द्वारका पिता राधेश्याम शर्मा निवासी वार्ड न. 06 कांटाफोड मो.न.9981104304
10 292/2025 धारा 303(2) बीएनएस MBLHA7154J9K02792 HA11EMJ9K00985 HF Deluxe
MP-12-MU-1450 रवि पिता जयप्रकाश जारवाल जाति देशवाली उम्र 27 साल निवासी जानसुर थाना कांटाफोड मो.7067230865
11 ME4JC654GH7145664 JC65E71219601 HONDA SHINE MP-10-MW-9323 नरेन्द्र पिता किशन निवासी ग्राम सिराल्या तह. बडवाह खरगोन मो.न.7354044359
12 257/2025 धारा 303(2) बीएनएस ME4JC856LLD069190 JC85ED0227327 HONDA SHINE MP-41-NG-4981 ओमप्रकाश पिता प्रहलाद निवासी कांटाफोड मो.न.9977071107
13 290/25 धारा 303(2) बीएनएस MBLHAW023JHM04711 HA11ENJHM18468 HF Deluxe MP-47-MK-5642 अजय पिता शांतीलाल हरियाले जाति चमार उम्र 23 साल निवासी ग्राम अजनास मो.7024294519
14 252/2023 धारा 303(2) बीएनएस ME4JC65DLKD134480 JC65ED0255726 Honda dhine MP-41-NE-8098 कल्लु पिता चतरू मीणा निवासी मुहाई मो.न.7879413711
15 - - HA10ELE9C02539 - Splender रेड पट्टे में रिकार्ड नही है
*गिरफ्तार आरोपीः*-
01.सुकराम उर्फ कालु पिता ज्ञान सिंह डोडवे जाति भील उम्र 31 साल निवासी बजरंग गढ थाना बागली जिला देवास ।
02.मकराम पिता झब्बर सिंह डोडवे जाति भील उम्र 25 साल निवासी बजरंग गढ थाना बागली जिला देवास ।
*सराहनीय कार्यः*- थाना प्रभारी सतवास श्री भगवान दास बीरा,उनि सरदार मण्डलोई, विजय जाट,प्रआर गणेश रावत,प्रआर रवि राव जाधव,गंगाराम,रवि गरोडा,सुनिल देथलिया, विजय भंवर,मप्रआर भानु गौर,आर राजेन्द्र,अनिल,जयदेव,दिव्य,घनश्याम,राहुल,मआर कामिनी,अंजली,सैनिक खुबीराम एवं प्रआर रामवीर सिंह सोलंकी थाना कांटाफोड़ की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments