पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशन में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक सम्पूर्ण प्रदेश में वृहद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के नेतृत्व में समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीगण द्वारा जिले में इस जनहितकारी अभियान की प्रभावी शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना, युवाओं को रचनात्मक दिशा में प्रेरित करना, तथा जन-सामान्य में नशा विरोधी सोच विकसित करना है। देवास पुलिस ने इस अभियान को एक जनांदोलन के रूप में स्वरूप प्रदान करने का संकल्प लिया है।
1. *अभियान का शुभारंभ एवं मीडिया संवाद*
देवास पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को अभियान के उद्देश्यों, क्रियान्वयन योजनाओं तथा अपेक्षित जनसहभागिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, नशा मुक्ति संबंधी प्रचार-पंपलेट, पोस्टर, और सूचनापत्र शहरभर में वितरित किए गए।
2. *शैक्षणिक संस्थानों में छात्र रैली एवं संवाद*
जिले के प्रमुख स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने "नशा छोड़ो – जीवन अपनाओ", "Say No to Drugs", "स्वस्थ जीवन की राह – नशा मुक्ति की चाह" जैसे नारों के साथ शहर की सड़कों पर जनजागरूकता का संदेश दिया।
इन रैलियों के उपरांत शिक्षकों एवं पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों, मानसिक व शारीरिक नुकसान, तथा सामाजिक पतन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
3. *नगर सुरक्षा समिति, एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता*
नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, NCC कैडेट्स, स्काउट एवं गाइड, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से एक वृहद जनरैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रती हुई आम नागरिकों तक यह संदेश पहुंचाने में सफल रही कि "नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।"
4. *‘ड्रग अवेयरनेस रन’ (Drug Awareness Run)*
युवाओं को जोड़ते हुए पुलिस द्वारा ड्रग अवेयरनेस रन का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज विद्यार्थी, खेल संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारीगण शामिल हुए। यह दौड़ केवल फिटनेस का संदेश नहीं, बल्कि नशे के विरुद्ध सशक्त और सक्रिय भागीदारी का प्रतीक बनी।
5. *नशा न करने की शपथ समारोह*
सभी सहभागियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा नशा से दूर रहने, समाज को भी इससे मुक्त करने और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। यह शपथ केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सामूहिक चेतना का प्रतीक रही।
*देवास पुलिस की अपील*
देवास पुलिस समस्त नागरिकों, अभिभावकों, युवाओं, शिक्षकों एवं सामाजिक संगठनों से अपील करती है कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें, अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें, और एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशा मुक्त समाज की स्थापना में योगदान दें।
"हम सबका एक ही सपना – नशा मुक्त हो देश अपना!"
0 Comments