रघुनंदन समाधियां: प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
• ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों मे कैद हुए आरोपी,एक साथ मिली 03 सफलता
• सिहोर,भोपाल,उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम
• मध्यप्रदेश के जिला देवास सहित भोपाल,रायसेन,इंदौर में भी कारित की चोरी की घटनाएं
• 03 चोरियो में कुल 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार
• सोने-चाँदी के आभूषण सहित कुल ₹ 23.5 लाख का मश्रुका जप्त
देवास - प्रदेश में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना द्वारा वृहद स्तर पर कार्यवाही कर उक्त घटनाओं में शामिल आरोपियो की गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका बरामद कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा,पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही कर तीन घटनाओं में संलिप्त आरोपियो की धड़पकड़ की गई है । जो कि निम्न प्रकार है
पहली घटनाः- इसी क्रम में थाना कोतवाली पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्ति लक्ष्मण नगर देवास से मारुती वेन को चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 647/01.09.2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 02 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे CCTV फुटेज में चोरी गई मारुती वैन देखी गई एवं आरोपी रफीक पिता हुसैन शाह उम्र 51 साल निवासी लंगापुरा थाना आष्टा जिला सिहोर को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गई मारुती वैन जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 4,00,000 है जप्त की गई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*जप्तशुदा सामग्री :*- 01 चार पहिया वाहन (मारूति वैन) कीमती ₹ 4,00,000/- की जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी:-
01.रफीक पिता हुसैन शाह उम्र 51 साल निवासी लंगापुरा, थाना आष्टा जिला सिहोर ।
*आपराधिक रिकार्ड:*
01.रफीक पिता हुसैन शाह उम्र 51 साल निवासी लंगापुरा, थाना आष्टा जिला सिहोर ।
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1. आष्टा सिहोर 94/2007 457,380 भादवि
2. कोतवाली देवास 42/2009 379 भादवि
3. कोतवाली देवास 24/2009 379 भादवि
4. आष्टा सिहोर 15/2010 401 भादवि 25 आम्र्स एक्ट
5. कोहेफिजा, भोपाल 842/2016 379 भादवि
6. सोनकच्छ देवास 55/2016 379 भादवि
7. आष्टा सिहोर 643/2016 498-ए भादवि 3/4 दहेज प्रति. अधि.
8. कोतवाली, सिहोर 1003/2019 379 भादवि
9. अशोका गार्डन भोपाल 824/2020 420,379,201 भादवि
10. बीएनपी देवास 66/2020 379,411 भादवि
11. सोनकच्छ देवास 36/2020 379 भादवि
12. परबलिया सडक, भोपाल 370/2021 379 भादवि
13. परबलिया सडक, भोपाल 371/2021 379 भादवि
14. खजूरी सडक, भोपाल 486/2021 379 भादवि
15. परबलिया सडक, भोपाल 399/2021 379 भादवि
16. शुजालपुर, शाजापुर 395/2022 379,201 भादवि
17. आष्टा सिहोर 249/2022 294,323,506,34 भादवि
18. इछावर 18/2023 379 भादवि
19. कोतवाली देवास 647/2025 303(2) बीएनएस
*दुसरी घटनाः*- थाना कोतवाली पर आकर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका मकान नावेल्टी चौराहा के पास है । फरियादी अपनी परिवार के साथ कही बाहर गया था इसी दौरान सुने मकान से कोई अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 10 लाख रूपये चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 767/23.10.25 धारा 305(ए),331(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 02 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज मे आरोपियो द्वारा घटना कारित करना केद हुआ । सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आरोपी अमजद पिता अहमद हुसैन को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने बताया कि उसने चोरी का आधा माल स्वयं के पास एवं आधा उज्जैन के सुनार कमल सोनी को बेचना बताया । आरोपी कमल सोनी को उज्जैन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जब्त किया गया । आरोपी अमजद पिता अहमद हुसैन आदतन अपराधी है जिस पर पूर्व से 21 अपराध पंजीबद्व है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*जप्त सामग्रीः*- चांदी की थाली 02,चांदी के लोटे 02,चांदी की कटोरी 05,चांदी के ग्लास 06,पुजा की थाली(तामण) 01,इत्रदानी चांदी की 01,गुलाबजल दानी चांदी की 01,कंदौरा चांदी का 01,सोने के कडे 02, सोने का हार 01, सोनी की अंगुठी 03,सोने के मोती 18,सोने की नथ 01 कीमत लगभग ₹ 10 लाख एवं ₹ 09 लाख की बैंक आफ इंडिया की FDR सहित कुल ₹ 19 लाख का मश्रुका जब्त ।
गिरफ्तार आरोपी:-
01.कमल पिता नरेन्द्र सोनी निवासी उम्र 45 साल निवासी बडा तेलीवाडा उज्जैन ।
02.अमजद पिता अहमद हुसैन उम्र 35 साल निवासी आगर नाका उज्जैन ।
*आपराधिक रिकार्ड:*-
01. अमजद पिता अहमद हुसैन उम्र 35 साल निवासी आगर नाका उज्जैन ।
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1. कोतवाली देवास 1186/2009 457,380 भादवि
2. कोतवाली देवास 14/2010 457,380 भादवि
3. मंहाकाल उज्जैन 68/2010 379 भादवि
4. कोतवाली देवास 241/2010 379 भादवि
5. कोतवाली देवास 276/2010 379 भादवि
6. कोतवाली देवास 296/2010 379,411 भादवि
7. कोतवाली देवास 298/2010 457,380 भादवि
8. कोतवाली देवास 323/2010 457,380 भादवि
9. कोतवाली देवास 401/2010 461 भादवि
10. कोतवाली देवास 409/2010 379 भादवि
11. कोतवाली देवास 414/2010 379,380 भादवि
12. कोतवाली देवास 418/2010 457,380 भादवि
13. कोतवाली देवास 845/2010 224 भादवि
14. मंहाकाल उज्जैन 10/2014 457,380 भादवि
15. देवास गेट, उज्जैन 12/2014 380 भादवि
16. मंहाकाल उज्जैन 21/2014 457,380 भादवि
17. मंहाकाल उज्जैन 45/2014 457,380 भादवि
18. मंहाकाल उज्जैन 73/2014 457,380 भादवि
19. मंहाकाल उज्जैन 92/2014 457,380 भादवि
20. मंहाकाल उज्जैन 95/2014 457,380 भादवि
21. नीलगंगा उज्जैन 176/2014 379 भादवि
22. मंहाकाल उज्जैन 282/2013 457,380 भादवि
*तीसरी घटनाः*- थाना कोतवाली पर आकर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका मकान शिवाजीनगर मोती बंगला के पास है । फरियादी अपनी परिवार के साथ कही बाहर गया था इसी दौरान सुने मकान से कोई अज्ञात बदमाश लगभग 50 हजार रूपये चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 1016/2024 धारा 331(4),305(ए) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 02 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज मे आरोपियो द्वारा घटना कारित करना केद हुआ । सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*जप्तशुदा सामग्री :*- घटना में चोरी गए 50000/रू मश्रुका जब्त
*गिरफ्तार आरोपी का नाम :*-
01.जबरसिंह पिता हरसिंह निवासी ग्राम भटकुण्ड थाना सोनकच्छ जिला देवास
02.कालू पिता पारसिंह मीणा निवासी ग्राम भटकुण्ड थाना सोनकच्छ जिला देवास
03.बबलू पिता शेतान सिंह वसुनिया निवासी ग्राम भटकुण्ड थाना सोनकच्छ जिला देवास
*सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री श्यामचन्द्र शर्मा,उनि जितेन्द्र यादव,उनि सचिन सोनगरा,प्रआर हेमंत डाबी,मनोज पटेल,सुनील देथलिया,नवीन देथलिया,रवि गरोडा,जितेन्द्र पटेल,गोपाल दोहरे,अर्पीत श्रीवास्तव,अनिल मणी,राकेश वर्मा,आर वैभव,सुजीत,नवीन, मनीष देथलिया,शिव वसुनिया,राजेश गुप्ता,मनीष,गोपाल ठाकुर,सुरज सिकरवार एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।


0 Comments