पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास / शनिवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कांग्रेस जनों के साथ स्थानीय शुक्रवारीया हाट मैं व्यापारियों के बीच नुक्कड़ सभा की जिसमें जीएसटी की विसंगति को लेकर बात की वही बताया कि खाने पीने की अनेक वस्तुओं पर 0% टैक्स रखा है वही ही गो मांस पर भी 0% टैक्स रखा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी गौ माता को बचाने का अभियान चलाती है दूसरी ओर गो मांस को टैक्स फ्री करती है यह बात आपको समझना होगी। अधिकांश उन वस्तुओं पर टैक्स काम किया गया है जिनका लोगों की रोज मर्या के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है।
मोदी सरकार ने खुद ही 18% जीएसटी टैक्स लगा दिया कई सालों तक देश के लोगों से करोड़ों रुपए का टैक्स वसूला और कुछ वस्तुओं पर टैक्स काम करके खुद ही वाह वाही लूट रही है। अनेक व्यापार्यों ने जीएसटी विसंगति को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि जो टैक्स कम किया गया है उससे आम नागरिकों के जीवन पर कोई आर्थिक लाभ का फायदा नहीं होगा राहुल गांधी ने लोकसभा में जीएसटी को लेकर कई बार अपनी बात रखी और कहा था कि जीएसटी का स्लैब आसान सरल पारदर्शी हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 0% 5% 12% 18% 28% प्लस सेस अलग-अलग जीएसटी लागू किया।
हम आपको बताने आए हैं कि मोदी सरकार जीएसटी काम करने की वाह वाही लूट रही है लेकिन घुमा फिरा कर टैक्स उतना ही वसूला जा रहा है। साथ ही कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी भगवान सिंह चावड़ा सुधीर शर्मा गुरु चरण सलूजा उमेश झवर राजेश राठौर ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह मंटू नरेंद्र यादव कल्याण सिंह पवार इम्तियाज शेख भल्लू शाहजी हाशमी जितेंद्र सिंह गौड़ मयंक जैन मनोज हेतावल वीरेंद्र परदेसी मनोज सांगते रितेश धारू सुजीत सांगते रोशन रायकवार शाहिद मोदी विशाल यादव नीरज नागर सलीम पठान परवेज शेख रईस कामदार संतोष लोहाना हाफिज घोसी गुल्लू मंगानी कल्लू भाई राष्ट्रीय अजय सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


0 Comments