विक्रांत क्लब की पारम्परिक चुनरी यात्रा 28 सितम्बर को निकलेगी, हनी ग्रुप करेगा स्वागत

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास। विक्रांत क्लब के तत्वाधान में दो देवियो के वास देवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में पारम्परिक आकर्षक एवं अनूठी चुनरी यात्रा धूमधाम के साथ निकलेगी। आयोजक विशाल रघुवंशी के नेतृत्व में निकलने वाली चुनरी यात्रा का हनी ग्रुप द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। हनी ग्रुप के काली खटीक एवं मोनी भाई साहब ने बताया कि 28 सितम्बर को शाम 6 बजे एमजी रोड सयाजी द्वार से प्रारंभ होने वाली भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा में माता रानी चुनरी, गरबा करती बालिकाएं, करतब करते हुए मण्डली, बैण्ड, डीजे, ताशे, ढोल सहित अन्य आकर्षक का केन्द्र होंगे। आकर्षक चुनरी यात्रा का तहसील चौराहे पर आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित मंच लगाकर जोरदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए माँ चामुण्डा टेकरी पहुंचेगी। जहां बड़ी माता व छोटी माता को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। हनी ग्रुप ने शहर सहित जिले वासियों से अपील की है कि विक्रांत क्लब द्वारा निकलने वाली चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लेवे।

Post a Comment

0 Comments