“कॉम्बिंग गश्त” – देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में दिनांक 13/14 सितम्बर 2025 की रात्रि में पूरे जिले में व्यापक कॉम्बिंग गश्त आयोजित की गई, जिले के सभी 21 थानों की पुलिस टीमों ने इस गश्त में भाग लिया।सभी SDOP एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं मैदान में उपस्थित रहे,कुल मिलाकर लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक लगातार गश्त में सक्रिय रहे

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद स्वयं विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहे, उन्होंने निगरानी बदमाशों की जांच की, नाकाबंदी प्वाइंट्स का निरीक्षण, रेलवे एवं बस स्टैंड्स की चेकिंग तथा डायल-112 वाहनों का निरीक्षण किया।

 

इस अभियान के प्रारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर भदौरिया द्वारा जिला कंट्रोल रूम पर पूरी फोर्स को महत्वपूर्ण निर्देश एवं ब्रीफिंग दी गई।

 

कॉम्बिंग गश्त के परिणाम

 

57 स्थायी वारंट तामील


78 गिरफ्तारी वारंट तामील


12 आबकारी प्रकरण पंजीबद्ध


08 जुआ/सट्टा प्रकरण दर्ज


15 जिला बदर चेक


97 निगरानी बदमाश चेक


166 गुंडा बदमाश चेक


निष्कर्ष

 

देवास पुलिस की इस  कॉम्बिंग गश्त का उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना, कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना रहा।


देवास पुलिस द्वारा इस प्रकार की सतत एवं सघन कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments