पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास / महात्मा गांधी ने 8 अगस्त को मुंबई अधिवेशन में नारा दिया अंग्रेजों भारत छोड़ो उसके बाद 9 अगस्त को पूरे देश में बापू के आव्हान के बाद अंग्रेजों के खिलाफ जोर शोर के साथ आंदोलन शुरू हुआ है जिसे 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में इतिहास में जाना जाता है। इस क्रांति के परिणाम यह रहे की हजारों कुर्बानियां देने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली। इस ऐतिहासिक दिन को कभी भुला नहीं जा सकता ।
उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस द्वारा क्रांति दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान मामू जिन्होंने लगातार ग्रामीण क्षेत्र में काम करते हुए जनपद पंचायत देवास में कांग्रेस का झंडा लहराया है साथ ही गोविंद मलतारे जिन्होंने सेवा दल के माध्यम से काम करते हुए कांग्रेस पार्टी को अपनी सेवाएं दी है उनका शाल श्रीफल देकर एवं पुष्प माला पहनकर सम्मान करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर भगवान सिंह चावड़ा प्रदीप चौधरी नरेंद्र यादव सहित वक्ताओं ने व्यक्त किए। किसी के साथ कहा कि आज के दिन हम संकल्प ले कि हम अपनी आजादी को बनाए रखने के लिए प्राण प्रण से देश की सेवा करते रहेंगे। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण किया एवं कांग्रेस जनों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया है एवं आभार धर्म उत्सव प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ रितेश शर्मा ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर पोरवाल डॉ मंसूर शेख संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख आबिद खान अनिल गोस्वामी इम्तियाज शेख भल्लू कल्याण सिंह पवार पोप सिंह परिहार राधा किशन सोलंकी पंकज वर्मा सतीश पुजारी सलीम पठान आबिद कुरैशी लुकमान अली सैयद कमल मुकाती इरफान कुरैशी जितेंद्र मालवीय गुल्लू मंगानी राकेश पाटीदार गोवर्धन देसाई कुड़दुस शेख भारतीय मिर्जा कदीर बेग डेनी पहलवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 Comments