पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड देवास में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों एवं गरिमापूर्ण आयोजन के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए उचित बैठक व्यवस्था के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तरीय समारोह में बरसात को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा। इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते कर लें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिलास्तरीय समारोह साउण्ड, पानी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागों को कार्य सोंपे गये कार्य समय रहेत पूरे कर लें। आगामी 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की अंतिम तैयारी का जायजा लिया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड के आस-पास साफ-सफाई, रंग-रोगन अच्छी तरह से साज सज्जा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, अतिरिक्त पुसिल अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments