पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस भवन पर स्वर्गीय शहीद भारत सिंह मालवीय के पिता विक्रम सिंह मालवीय जो ग्राम आलरी तहसील टोंक खुर्द के निवासी है के हाथों झंडा फ़हरा कर बनाया गया ।
इस अवसर पर श्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ग्राम आलरी के नौजवान भारत सिंह विगत दिनों सेवा में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए लेकिन आज तक शहीद परिवार से मिलने कोई भी कलेक्टर एसपी नहीं गया आज सेना के शौर्य का सम्मान दूसरे लोग अपनी छाती पर लगा रहे हैं यह सीधे-सीधे शहिद एवं उसके परिवार का अपमान है।श्री वर्मा ने मांग की के शहीद परिवार को एक करोड रुपए की राशि दी जाय जो प्रदेश सरकार द्वारा शहीद परिवारों को दी जाती रही है ।
इसी के साथ श्री वर्मा ने अनुरोध किया कि हमे अनेक कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुण बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयास रत रहे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के संदेश का वाचन किया कार्यक्रम का संचालन सेवादल के अध्यक्ष राधा किशन सोलंकी ने किया एवं आभार सेवादल जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह दरबार ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 Comments