डॉ. सरोजनी जेम्स बेक और सिविल सर्जन डॉ. आर.पी.परमार ने सीएमएचओ कार्यालय,जिला चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज में किया ध्वजारोहण,कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ. पवन पाटीदार,डॉ. शुभम तिवारी, डॉ राहुल बालोदिया पुरुस्कृत

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास/ 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2025 के शुभ अवसर पर देवास डॉ सरोजनी जेम्स बेक , सिविल सर्जन डॉ आर.पी.परमार ने  सीएमएचओ कार्यालय,जिला चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस का संदेश दिया कि हमारा देश भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है। भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली।  


इस दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करते  पूरा देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाते साथ ही  बताया की हमे जो शासकीय सेवक के रूप में जो पदेन दायित्व और जिम्मेदारी मिली ,पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य का निर्वहन करने का संकल्प ले और जिला,प्रदेश और देश को नई उंचाई में पहुंचने में अपना योगदान दे ।

 

इस अवसर  पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आशा कार्यकर्ता निर्मला मालवीय ग्राम पाडल्या विकासखंड टोंकखुर्द,अनीता घोसले ग्राम आनंद नगर विकासखंड बागली, कृष्णा बाई ग्राम रिछी विकासखंड खातेगांव, आशा पर्यवेक्षक रेखा शर्मा ग्राम बीरगोद कलमा विकासखंड टोंकखुर्द,सुनीता परते ग्राम देवला विकासखंड खातेगांव मंजू उईके ग्राम सिटी खेड़ा विकासखंड कन्नौद, शहरी क्षेत्र दिवस से रीना वर्मा , मंजू कौशल, शांता पवार को प्रशासनी पत्र और राशि प्रदान की गई l

      जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में पैरेड ग्रांउड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में  इस बार स्वास्थ्य विभाग से जिला चिकित्सालय देवास के मेडिकल ऑफिसर डॉ.पवन पाटीदार, पीएचसी नेमावर ब्लॉक खातेगांव के डॉ. शुभम तिवारी, पीएचसी उदयनगर  ब्लॉक  बागली के डॉ राहुल बालोदिया को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कृत कर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ बेक, सिविल सर्जन डॉ आर. पी.परमार सहित अन्य चिकित्सक साथी, मीडिया  अधिकारी नर्सिंग ,पैरामेडिकल सहित स्टॉफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments