कम पैसेंजर के बावजूद ग्वालियर जबलपुर को मेट्रो की सौगात देवास की फिर उपेक्षा : कांग्रेस

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास /भोपाल और इंदौर के बाद अब ग्वालियर में भी मेट्रो ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है सरकार ने उज्जैन ग्वालियर जबलपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाने के लिए सर्वे कराया था जिसमें निकाल कर आया है की जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो के हिसाब से पैसेंजर कम मिलने की संभावना है । किसी भी शहर में मेट्रो कॉरिडोर तैयार करने अथवा चलाने के लिए प्रती पीक अवर्स 20  पैसेंजर होना जरूरी है। इन शहरों में वर्तमान में प्रति पीक अ वर्स  15 हजार से कम पैसेंजर मुख्य सड़कों से निकल रहे हैं। इस संदर्भ में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा का कहना है कि जबलपुर की तुलना में देवास इंदौर रोड पर मेट्रो ट्रेन चलाया जाना लाभ का धंधा साबित होगा वर्तमान में देवास शहर से 40 बेस एमपीएसआरटी की चलती है वहीं 20 बेस उप नगरी बस सेवा की है एक बस दिन भर में इंदौर देवास के बीच करीब आठ फेरे लगती है। एक बार में एक बस में 40 यात्री सफर करते हैं दिन भर में करीब 19200 यात्री इंदौर देवास के बीच सफर करते हैं इसके अलावा देवास इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेनों मैं भी अप डाउनर्स और दूसरे यात्री सफर करते हैं। वहीं ग्वालियर इंदौर, भोपाल इंदौर लंबी दूरी की बसें भी देवास बस स्टैंड से इंदौर के लिए सवारी लेकर चलती है इस हिसाब से 20 हज़ार पैसेंजर रोजाना  देवास इंदौर के बीच सफर करते हैं। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार देवास शहर की उपेक्षा करती चली आ रही है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर जबलपुर में मेट्रो के लिए सर्वे करवा लिया लेकिन देवास के संदर्भ में आज तक कोई बात नहीं की इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि हमारे सांसद विधायक ने भी आज तक मेट्रो ट्रेन इंदौर देवास के बीच चले इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया यह देवास शहर के साथ सरासर अन्याय है अगर देवास इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाती है तो यह जबलपुर में चलाई जाने वाली मेट्रो से भी सफल होगी इस संदर्भ में कांग्रेस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री श्री यादव सहित देवास के जन प्रतिनिधियों से मांग की है कि वह देवास इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाने को लेकर  पहल करें और शहर को मेट्रो की सौगात दिलाये।

Post a Comment

0 Comments