पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत के वीर सैनिकों की शौर्य गाथा को समाज के जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले दिनांक 17 मई, शनिवार को सायं 5:00 बजे सैयाजी द्वार, देवास से एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में 14 मई, बुधवार को सायं 5:00 बजे, स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में व्यापारिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, खेल संगठन, उद्योग संगठन, महिला संगठन, युवा संगठन, धार्मिक एवं सामाजिक समितियाँ, सिख समाज के बंधु, अभिभाषक संगठन, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठन, पत्रकार संगठन, शिक्षण संस्थाएं और समाज के समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
हजारों की संख्या में देशभक्त नागरिकों की सहभागिता ने बैठक को प्रेरणादायक बना दिया। सभी उपस्थितजनों ने तिरंगा यात्रा को सफल और आकर्षक बनाने के लिए अपने-अपने सकारात्मक सुझाव दिए और हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के प्रवक्ता कमल अहिरवार ने दी।
0 Comments