विंध्याचल अकादमी का सीबीएसई परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट, छात्रों ने बिखेरी सफलता की चमक

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


देवास (रघुनंदन समाधिया) शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान विंध्याचल अकादमी ने सीबीएसई की 2025 की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परिचय दिया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय एवं संतोषजनक रहा, जिससे छात्र, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों विज्ञान, वाणिज्य में उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए। विद्यालय के टॉपर राजवर्धन सिंह राजपूत ने वाणिज्य संकाय में 95.4.प्रतिशत, विज्ञान संकाय में मनोजीत नाथ ने 87.6 प्रतिशत, अंक अर्जित किए। इसी प्रकार 3 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 3 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक, 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक एवं अन्य 20 विद्यार्थियों ने 60 से 70 प्रतिशत अंक अर्जित किए।विद्यालय के कक्षा 12 वी का समग्र परिणाम 99 प्रतिशत रहा।

वहीं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी मेहनत और लगन से बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुल छात्रों में से 35 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जिनमें नंदिनी कुशवाह ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 22 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 19 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक एवं अन्य सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा विद्यालय के कक्षा 10 वीं का समग्र परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

विद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की समर्पित तैयारी और अभिभावकों के सहयोग का यह परिणाम है। विंध्याचल अकादमी हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।

Post a Comment

0 Comments