राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु विशाल तिरंगा यात्रा की तैयारी बैठक कल 14 मई को

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनजागरण और देश के वीर सैनिकों के शौर्य का सम्मान करने हेतु भाजपा द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत माता के वीरों की गाथा को समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी। रायसिंह सेंधव ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की तैयारी के संदर्भ में एक समन्वय बैठक कल दिनांक 14 मई, बुधवार को सायं 5 बजे, स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित की गई है। इस बैठक में समाज के समस्त वर्गों सहित व्यापारिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, खेल संगठन, उद्योग संगठन, महिला संगठन, युवा संगठन, धार्मिक एवं सामाजिक समितियाँ, अभिभाषक संगठन, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठन, पत्रकार संगठन, शिक्षण संस्थाएं एवं सभी जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है। यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति का प्रतीक होगी, बल्कि नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सजग एवं संगठित करने की दिशा में एक प्रेरक प्रयास सिद्ध होगी। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Post a Comment

0 Comments