पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। एनवीडीए से कम मात्रा मे पानी मिलने के कारण क्षिप्रा बैराज मे पानी की उपलब्धता कम होने से शहर मे व्याप्त हुये जलकष्ट से निपटने हेतु देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा सभापति रवि जैन, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा सहित निगम जल वितरण व्यवस्था से जुडे तकनिकी यंत्रियों की एक आवश्यक बैठक ली जाकर वर्तमान मे निर्मित जलकष्ट से हर हाल मे निपटने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया गया। बैठक मे विधायक ने कहा कि विस्तृत कार्य योजना के तहत निगम के संबंधित जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों का एक वट्स ऐप ग्रुप बनाकर एसमे प्रतिदिन की जल वितरण की व्यवस्था की जानकारी डाली जावे। जिसमे प्रतिदिन टंकियों मे पानी की उपलब्धता के आधार पर जल वितरण का समय निर्धारित हो तथा किन किन क्षेत्रों मे कितने समय जल वितरण किया जावेगा की जानकारी संकलित कर प्रसारित की जावे। इस ग्रुप मे मुझे भी जोडा जावे ताकि मे प्रतिदिन की स्थिती की मानिटरिंग कर सकुं। बैठक मे विधायक के द्वारा अपनी विधायक निधि से 17 पानी के टेंकर शीघ्र उपलब्ध कराने तथा निगम के टेंकरो से जिन क्षेत्रों मे वर्तमान मे पानी नही पहुंच पा राह है वहां पानी का वितरण किये जाने के भी निर्देश दिये गये है।
विधायक ने कहा कि एनवीडीए से पानी पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध होने हेतु मेरे द्वारा शासन स्तर पर चर्चा की गई। जिसके परिणाम स्वरूप निगम को नर्मदा का पानी मिलना प्रारंभ हुआ। कुछ दिनों पश्चात क्षिप्रा बैराज मे पानी की पर्याप्त उपलब्धता होने से शहर मे जल वितरण व्यवस्था सुचारू हो जावेगी। बैठक मे विधायक ने निर्देश जारी किये कि भविष्य मे ऐसी परिस्थितियां निर्मित न होने पाये इस लिये निगम के अमले को पूर्ण सजग, सतर्कता से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करना होगी। बैठक मे सभापति ने जल वितरण के 3 प्रमुख स्त्रोतों के बारे मे कहा कि नया राजा नल तालाब की वर्तमान की क्षमता मे वृद्धि करने हेतु इसे हाटपिपल्या मे माइक्रो सिंचाई योजना से भी जोड सकते है तथा नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय योजना से क्षिप्रा मे पानी लेने की कार्ययोजना बनाई जाकर कार्य किये जावे। बैठक मे सभापति ने कहा कि वर्तमान मे जो जलकष्ट की स्थिती निर्मित हुई है जो 5 से 7 दिवसों मे हल जो जावगी। उन्होंने कहा कि शहर मे जिन नागरिकों के अपने निजी बोरिंग हे तो अपने आसपास के क्षेत्रों के लोगों को पानी उपलब्ध कराकर जलकष्ट से निपटने मे सहयोग प्रदान करें। बैठक मे आयुक्त ने विधायक को अवगत कराया की निगम द्वारा वर्तमान स्थिती से निपटने हेतु अस्थाई रूप से कन्ट्रोल रूप स्थिापित कर हेल्प लाईन नम्बर 07272220516 व 07272220030 एवं 18002335270 जारी किये गये है। इसमे 10 कर्मचारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। बैठक मे निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री दिलीप मालवीय, सुर्यप्रकाश तिवारी, खुशवतसिह बघेल, चंदन सोनी आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments