पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास / केंद्र सरकार द्वारा अचानक से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम रुपए 50 बढ़ा दिए गए हैं जो कि अनुचित है एक साथ 50 रुपए की मूल्य वृद्धि करने से गैस उपभोक्ताओं में केंद्र सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हुआ है। खास करके गरीबों एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा कांग्रेस ने इस फैसले को जन विरोधी करार देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि जो सिलेंडर 810 रुपए में मिलता था वह गैस सिलेंडर अब 860 रुपए मिलेगा। इसी के साथ 2023 के चुनाव में भाजपा सरकार के द्वारा बड़े जोर शोर से कहां गया था कि रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को राहत मिल सके इस वादे ने जनता में उम्मीद जगाई थी लेकिन अब यह बढ़ोतरी उस वादे को खोखला साबित कर रही है 500 रुपए में सिलेंडर देने का सपना दिखाने वाली सरकार अब 860 रुपए तक की कीमत वसूल रही है यह जनता के साथ विश्वास घात है।
वही उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी लेकिन उस योजना में सम्मिलित करीब 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों पर भी अब मिलने वाले गैस सिलेंडर का 50 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पेट्रोल डीजल पर 2 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है। इसका लाभ पेट्रोल डीजल उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा केंद्र सरकार को मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हुई है केंद्र सरकार ने कच्चे तेल की कम हुई कीमत का लाभ पेट्रोल डीजल की कीमत को काम करके लोगो को देना चाहिए कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्र सरकार ने कम से कम पेट्रोल डीजल पर 10 रुपए लीटर की कीमत कम करना चाहिए। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह शीघ्र ही बड़ी हुई गैस कीमतों को लेकर पुनर्विचार करें एवं 50 रुपए की मूल्य वृद्धि वापस ले।
0 Comments