पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। विगत कुछ दिनों से देवास शहर में पानी का संकट गहरा गया है तथा हर वार्ड में पानी की समस्या बढ गई है। वार्ड क्र.9 के रहवासी भी पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद पं. दीपेश कानूनगो के साथ नगर निगम में प्रदर्शन करने पहुंचे। वहां पर वार्ड वासियों ने मटके फोड़े तथा बर्तन बजाकर निगम अधिकारियों को जगाने की कोशिश की तथा पानी की समस्या को हल करने की मांग की। वार्ड पार्षद पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि कई महीनों से पानी की समस्या चल रही है लेकिन पिछले कई दिनों से तीन चार दिन में मात्र 20 मिनट पानी आ रहा है और उसमें से भी 10 मिनट तो गंदा पानी आता है उसके बाद केवल दस मिनट ही पानी मिल पा रहा है वह भी बदबू मार रहा है।
इस बारे में मैने कई बार शिकायत की लेकिन निगम में कोई भी इस और ध्यान देने को राजी नहीं है। श्री कानूनगो ने बताया कि जब जल संकट है तोे उज्जैन को पानी देने की क्या जरूरत थी, इंजीनियर चंदन सोनी जिसको टेंकर से पानी वितरण की जवाबदारी दी गई है वह फोन नहीं उठा रहा है। श्री कानूनगोे ने आरोप लगातेे हुए कहा कि नगर निगम द्वारा कृत्रिम जल संकट उत्पन्न किया जा रहा है जिससे कि वे राज्य सरकार से एक बड़ा फंड ले सके और उसमें भ्रष्टाचार कर सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधि विधायक एवं सांसद से अपील की है कि वे अपनी आपसी लड़ाई को एक तरफ रखकर जनता के हित में पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें। श्री कानूनगो ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और जनता के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी निगम प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
0 Comments