पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 121वां एपिसोड देवास जिले में भी पूरे उत्साह के साथ सुना गया। वार्ड क्रमांक 11, मुखर्जीनगर स्थित बूथ क्रमांक 111 पर सुदेश सांगते के निवास स्थान पर 'मन की बात' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, अजब सिंह ठाकुर, वार्ड अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के संदेश को सुना और देशहित में प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति का वातावरण बना रहा और कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के संकल्प को दोहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनते हुए उपस्थित जनसमूह ने यह भावना व्यक्त की कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता और मजबूती ही सबसे बड़ा हथियार है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सेवा का संकल्प भी लिया।
'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों की एकजुटता देश की सबसे बड़ी ताकत है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 121वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे जो भी आतंकवादी और साजिशकर्ता हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों की एकजुटता देश की सबसे बड़ी ताकत है। आज पूरा भारत एक स्वर में बोल रहा है और दुनिया इस एकता को देख रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई किसी भी राज्य का निवासी हो या कोई भी भाषा बोलता हो, सभी भारतीयों के दिल पीड़ित परिवारों के साथ धड़क रहे हैं।
पीएम मोदी ने बलपूर्वक कहा कि यही एकता आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस भावना को और भी सशक्त करें और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
0 Comments