फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, तहसीलदार 28 फरवरी तक कार्य पूर्ण करें – कलेक्‍टर श्री सिंह,आरओआर लिंकिंग में प्रगति नहीं होने पर सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका पाव की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश भी टीएल बैठक में दिये फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही पर वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास 19 फरवरी 2025/ कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले के सभी तहसीलदारों को सख्‍त निर्देश दिये है कि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। सभी तहसीलदार 28 फरवरी तक फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करें।

सोनकच्‍छ में आरओआर लिंकिंग कार्य में प्रगति नहीं होने पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने सख्‍त निर्देश देते हुए सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका पाव की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश भी टीएल बैठक में दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को यह निर्देश भी दिये है कि यदि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही की गई और समय पर कार्य नहीं किया गया तो वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य के लिए ग्रामों में शिविर लगाये। शिविर के लिए पटवारी, जीआरएस और सचिव की बैठक लें। पटवारी, जीआरएस सचिव की ड्यूटी लगाये और सभी को लक्ष्य दें। प्रतिदिन रिव्यू करें और काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को शतप्रतिशत राजस्‍व वसूली के निर्देश भी दिये।

Post a Comment

0 Comments