दिनांक- 24. 02.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी एवम सराहनीय कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

 

दिनांकः- 24.02.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना विजयागंज मण्डी पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।


*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*


माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।


इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।


इसी अनुक्रम में दिनांक 23.02.2025 को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा एवं थाना  प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्दनी में कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री लक्कीराज सिंह को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।


पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्दनी में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  


पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 813 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा* ।

[                              


दिनांकः- 24.02.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।


*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*


माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।


इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।


इसी अनुक्रम में दिनांक 23.02.2025  को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के नगर निगम कालोनी,शिवाय धाम कालोनी,राजाराम नगर एवं अल्कापुरी मेन रोड़ पर कुल 10 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री श्रीकांत खरे,बालकृष्ण राठौर,अंकित जैन एवं अनिल कुशवाह को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।


पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना सिविल लाईन क्षेत्र के नगर निगम कालोनी,शिवाय धाम कालोनी,राजाराम नगर एवं अल्कापुरी मेन रोड़ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  


पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 823 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।

                                 

 दिनांक-24.02.2025*

*''ऑपरेशन संकल्प''* के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*


*हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।


देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में *''ऑपरेशन संकल्प''* की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।


     इसी तारतम्य में *''ऑपरेशन संकल्प''* के तहत दिनांक 26.10.2022 को थाना उदयनगर पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी 01.नन्नू पिता बच्चू सिंह भिलाला उम्र 23 वर्ष  निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 02.नंदू पिता राजू चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 03.अनिल उर्फ अन्ना पिता मोहन बर्डे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 04.मनीष पिता प्रेम सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 05.दीपक पिता लालू सिंह चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी डायग्राम थाना सिमरोल जिला इंदौर द्वारा गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर मारपीट कर प्राणघातक हमला किया गया जिससे फरियादी को गंभीर चोटें आई है । रिपोर्ट पर से थाना उदयनगर में अपराध क्रमांक 390/2022 दिनांक 26.10.2022 धारा 307,147,148,149,294,441,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक के.एल.बरकडे  के द्वारा की जाकर दिनांक 28.10.2022 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 434/2022 दिनांक 28.12.2022 को तैयार किया गया । दिनांक 29.12.2022 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।


            प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री अखिलेश मंडलोई द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रकिशोर बारपेटे  न्यायालय बागली ने 01.नन्नू पिता बच्चू सिंह भिलाला उम्र 23 वर्ष  निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 02.नंदू पिता राजू चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 03.अनिल उर्फ अन्ना पिता मोहन बर्डे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 04.मनीष पिता प्रेम सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ओखला थाना बलवाड़ा जिला खरगोन 05. दीपक पिता लालू सिंह चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी डायग्राम थाना सिमरोल जिला इंदौर  द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर प्राणघातक हमला कर उपहति कारित करने के संबंध मे आरोपियों को 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।           

      

              प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर 198 महेन्द्र सिंह मंडलोई,कोर्ट मुंशी के रुप में  आर 736 मगन बामनिया एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 716 प्रताप परिहार के द्वारा कार्य किया गया । 


*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 06,हत्या के प्रयास 05,बलात्संग के 07,छेड़खानी के 02,लूट के 01,मारपीट के 02,गौवंश तस्करी के 02,आबकारी के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।     

      *पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों  में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* 


                       

दिनांक 24.02.2025*

*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* 


                  *थाना बागली पुलिस के द्वारा एक्सीडेंट के मामले में 04 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी सत्यनारायण पिता मोतीलाल कर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी सुरमन्या थाना सतवास जिला देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया* । 


                जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 


              इसी अनुक्रम में थाना बागली के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 875/2021 धारा 279,337,338 भादवि के उक्‍त प्रकरण का आरोपी सत्यनारायण पिता मोतीलाल कर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी सुरमन्या थाना सतवास जिला देवास 04 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।  


             दिनांक 24.02.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया । 


*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 248 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 54,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।


           

दिनांक 24.02.2025*

 *“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* । 


*थाना बागली द्वारा 04 माह मे नाबालिग बालिका को 250 कि.मी दूर बाघटांडा जिला धार से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।  


          *“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना बागली के अपराध क्रमांक 565/2024 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 04 माह से लापता थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को बाघटांडा जिला धार में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 24.02.2025 को बाघटांडा जिला धार से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।


                प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  


              *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 41 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 50 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।


            

दिनांक 24.02.2025*

*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* 


             *थाना कांटाफोड पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी के मामले में 45 दिवस से फरार आरोपी हनीफ खां पिता इमरत खां उम्र 47 साल निवासी लेहकी को गिरफतार कर भेजा जेल* । 


                जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 


              इसी अनुक्रम में थाना कांटाफोड के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमाकं 11/2025 धारा 318(4),126(2),329(3),351(3),3(5) बीएनएस के उक्‍त प्रकरण का आरोपी 45 दिवस से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।  


             दिनांक 22.02.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार आरोपी को अमलनेर महाराष्ट्र में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । 


              *उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 249 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 54,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।


                              

दिनांकः- 24.02.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत देवास पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए 115 दिवस मे ₹ 36,12,000 कीमत के 1,000 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे*।


• *ऑपरेशन त्रिनेत्रम अभियान के तहत लगे कैमरों की मदद से अभी तक लगभग 50 से अधिक चोरी को किया गया ट्रेस* ।

• *देवास पुलिस द्वारा एक ही जगह से समस्त कैमरों को ऑपरेट कर उनके माध्यम से जिला स्तर पर संदिग्ध गतिविधियों की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है* ।     

• *समस्त कैमरों को जियो टैग कर उन्हें स्थापित कर ऑपरेशन त्रिनेत्रम अभियान मे भागीदारी करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं मोबाईल नंबर भी संकलित किये गये हैं* ।


*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*


माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।


इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।


पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना सिविल लाईन क्षेत्र के नगर निगम कालोनी,राजाराम नगर,शिवाय धाम कालोनी एवं अल्कापुरी मेन रोड़ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  


पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में ₹ 36,12,000 कीमत के कुल 1,032 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।

Post a Comment

0 Comments