आपसी सदभाव एवं मिलजुलकर त्‍यौहार मनायें, शांति व्‍यवस्‍था बिगाडने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी – कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह,सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी नहीं करें, एक-एक पोस्‍ट और आईडी को वॉच किया जा रहा है – एसपी पुनीत गेहलोत,कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास।  जिले में जुलाई एवं अगस्‍त माह में आने वाले त्योहारों पर कानून एवं व्‍यवस्‍थाओं पर विचार विमर्श के लिए कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।    


      शांति समिति की बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक जितने भी आयोजन हुए हैं जिले के नागरिकों के सहयोग से ही जिला प्रशासन निर्विघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सफल रहा है। छोटी-छोटी बातों पर कोई भी शांति व्‍यवस्‍था बिगाडने का काम नहीं करें। जिले में प्रतिबंधात्‍मक आदेश लागू हैं। सभी से अपेक्षा है कि लॉ एण्‍ड आर्डर का पालन करते हुए त्‍योहार मनाये। हाईवे, रोड जाम करना हमारे जिले की तासीर नहीं है। ऐसा करने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। देवास शांति प्रिय जिला है, कोई भी जिले की तासीर बिगाडने का काम नहीं करें। लॉ एण्‍ड आर्डर बिगाड़ने वाली पोस्‍ट करने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, लॉ एण्‍ड आर्डर बिगाडने वाली पोस्‍ट करने वालों को ढुंढने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। शांति समिति के सदस्‍य सभी को संदेश दें कि इस प्रकार का कोई कार्य नहीं करें। सभी नागरिक आपसी सदभाव व शांति बनाये रखते हुए त्यौहारों को मिलजुलकर मनायें और देवास के परस्पर सदभाव की परंपरा को आगे भी बनायें रखें।


      कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर जहां-जहां पर पेच वर्क की आवश्‍यकता है,वहां पर पेच वर्क का कार्य कर लें। उन्‍होंने कहा कि त्‍यौहारों में कोई भी जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार लेकर नहीं चलेंगे। जुलूस में वालेंटियर ड्रेस में बेच लगा कर रहे। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि जूलूस में दो से ज्‍यादा स्‍पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन समय से शुरू करें और समय पर समाप्‍त करें। तय रूट पर ही जुलूस निकाले। मौहर्रम का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब में होगा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि कालूखेड़ी तालाब पर पर्याप्‍त व्‍यवस्‍थाएं करें। उन्‍होंने कहा कि कोई भी क्षिप्रा नदी और नागदा ताबाल पर विसर्जन नहीं करें।


      कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम कार्यक्रमों के बाद समझाईश देकर पोस्‍टर-बेनर निकालने की कार्यवाही करें। संकेतकों पर बेनर नहीं लगने चाहिए। नगर निगम और एसडीएम समन्‍वय कर कार्यवाही करें। उन्‍होंने सीएमएचओं को निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा मार्ग पर मेडीकल व्‍यवस्‍था के साथ टीम लगाये। कावड़ यात्रा मार्ग पर कावडियों के लिए सामाजिक संस्‍थाओं के माध्‍यम से व्‍यवस्‍थाएं करें। रक्षाबंधन के पूर्व नगर निगम दुकानों को व्‍यवस्थित तरीके से लगवाये। जिससे ट्राफिक व्‍यवस्‍था अच्‍छी बनी रहें। जहां आवश्‍यकता हो वहां बैरिकेट्स लगाये। सभी संबंधित आपसी समन्‍वय कर अच्‍छी ट्राफिक व्‍यवस्‍था के लिए कार्य करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्‍यौहारों को देखते हुए लगातार कार्यवाहियां करें। जिले में खाद्य पदार्थ, मीठाई और मावा की सघनता से जांच करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें की फ्रेश तेल का उपयोग हो, गंदा तेल उपयोग करने वालों पर कार्यवाही करें। नियमानुसार डीजे का उपयोग करें। डीजे वाहन पर दो स्‍पीकर लगाकर चल सकते है, सभी को समझाईश दें। पीओपी की मुर्तियों पर प्रतिबंध है, मिट्टी की मुर्तियां स्‍थापित करें।


      कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उनको नोट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुझावों पर विचार कर सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन त्यौहारों पर अपनी ओर से तो व्यवस्था करेगा ही, हम सब समिति के सदस्य भी पर्वों के दौरान बाहर आकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सहयोग करें।


      कलेक्‍टर श्री सिंह ने आगामी त्यौहारों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नगर निगम को साफ सफाई की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सड़को पर गड्ढे भरने, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये। विद्युत वितरण कंपनी को पर्वों व त्यौहारों पर निरंतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने और बरसात के मौसम को देखते हुए लटकते हुए बिजली के तारो को ठीक करने के लिए कहा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को भी चिकित्सकों एवं स्टॉफ व एम्बुलेंस की ड्यूटी आदि लगाने के निर्देश दिये गये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्‍यौहारों पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन करें।


      पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने कहा कि पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जायेंगे। पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी। हम सभी को जिम्मेदारी पूर्वक त्योहार मनाना है। सभी नागरिक भाईचारे की भावना से त्यौहार मनायें। देवास जिला शांति प्रिय जिला है और पुलिस प्रशासन को नागरिकों का हर समय सहयोग मिलता रहा है।


      पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने कहा कि सकारात्‍मक पहल कर डीजे के स्‍थान पर पारम्‍परिक यंत्रों का उपयोग करें। जहां डीजे का उपयोग नहीं होता है, वहां महिलाओं की भागीदारी भी ज्‍यादा रहती है और कार्यक्रम भी गरीमामयी रहता है। डीजे के बिना भी आयोजन हो सकते है। डीजे का वाईब्रेशन हमारे शरीर और गर्भवती महिलाओं पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है।


      उन्‍होंने कहा कि काई भी कानून व्‍यवस्‍था बिगाडने का काम नहीं करें। जिले में सीसीटीवी पर काम चल रहा है। किसी के नुकसान पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। काई भी कानून व्‍यवस्‍था के साथ खिलवाड़ नहीं करें। आयोजनों की विधिवत अनुमति लें, कोई भी गैर परम्‍परागत आयोजन नहीं करें। वालियंटरों की सूची पुलिस को दें। वाद्य यंत्रों का संचालन जिम्‍मेदार व्‍यक्ति से करवाये।


      उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टीप्‍पणी नहीं करें। एक-एक पोस्‍ट और आई डी को वॉच किया जा रहा है। आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वालों को पकड़ने के लिए आईडीवाइस फाईल बन रही है। युवा पीढी को सोशल मीडिया का सकारात्‍मक उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। ऐसी कोई पोस्‍ट नहीं करें जिससे कानून व्‍यवस्‍था बिगड़े।


      शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह ने ने आगामी त्यौहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया।

Post a Comment

0 Comments