पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
दिनांक 20.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना बागली पुलिस के द्वारा मारपीट के मामले में 06 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी लाखन सिंह पिता राम सिंह राजपूत उम्र 45 साल निवासी गांधी कॉलोनी बागली को गिरफ्तार किया गया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना बागली के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 112/2019 धारा 294,323,336,34 भादवि 3(2)(va) SC/ST Act के उक्त प्रकरण का आरोपी लाखन सिंह पिता राम सिंह राजपूत उम्र 45 साल निवासी गांधी कॉलोनी बागली 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 20.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 240 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 50,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 13.01.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना नेमावर पुलिस के द्वारा लोकसेवक के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने संबंधी मामले में 05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी बलराम पिता मायाराम गौंड निवासी सुखेड़ी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना नेमावर के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 16/2020 धारा 341,353 भादवि के उक्त प्रकरण का आरोपी बलराम पिता मायाराम गौंड निवासी सुखेड़ी लगभग 05 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी नेमावर श्रीमती दर्शना मुजाल्दे के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 19.01.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खातेगांव के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 238 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 50,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 20.02.2025*
*डायल 100 की टीम ने तत्परता से एक्सीडेंट में घायल पति पत्नी की सहायता कर बचाई जान*
*संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 20 फरवरी 2025 को थाना नेमावर क्षेत्र के डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि
ग्राम दीपगांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी है दोनों सड़क पर घायल पड़े हैं । डायल 100 ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल 01.गणेश पिता राधेलाल 02. रामवती पति राधेलाल निवासीगण हाथीघाट तहसील भेरूंदा जिला सिहोर को तत्काल खातेगांव अस्पताल उपचार हेतु लेकर पहुंचे एवं घायलों के परिजनों को सूचना दी गई । डायल 100 में तैनात स्टाफ द्वारा वाहन चालक को हेलमेट पहनने एवं सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नेमावर श्रीमती दर्शनी मुजाल्दे,आरक्षक रविपाल एवं पायलेट मिथुन की सराहनीय भूमिका रही ।
दिनांक 20.02.2025*
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*थाना सतवास द्वारा मात्र 10 घंटे मे नाबालिग बालिका को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना सतवास के अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 10 घंटे से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन मे थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी.बीरा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 19.02.2025 को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर परिजनों से दूर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 38 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 46 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
दिनांक-20.02.2025*
*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
*हत्या के प्रकरण में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा माननीय न्यायालय से करवाया आजीवन सश्रम कारावास एवं 4,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ''ऑपरेशन संकल्प'' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 16.04.2021 को थाना कन्नौद पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01.मुकेश उइके पिता राम सिंह उइके उम्र 38 वर्ष ग्राम रानीबाग थाना कन्नोद 02.लीलाबाई पति मुकेश उइके उम्र 36 वर्ष ग्राम रानीबाग थाना कन्नोद जिला देवास के द्वारा मृतक का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है । थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 164/2021 दिनांक 16.04.2021 धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार के द्वारा की जाकर दिनांक 18.04.2021 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 142/2021 दिनांक 29.05.2021 को तैयार किया गया । दिनांक 16.07.2021 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता जिला अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री दीप पटवा द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अमित निगम न्यायालय कन्नौद ने आरोपी 01.मुकेश उइके पिता राम सिंह उइके उम्र 38 वर्ष ग्राम रानीबाग थाना कन्नोद 02.लीलाबाई पति मुकेश उइके उम्र 36 वर्ष ग्राम रानीबाग थाना कन्नोद जिला देवास द्वारा मृतक की हत्या कारित करने के संबंध मे आरोपियों को आजीवन सश्रम कारावास एवं 4,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर 1026 राजपाल सिंह ठाकुर,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 634 रविराज एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 502 करण के द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 06,हत्या के प्रयास 04,बलात्संग के 07,छेड़खानी के 01,लूट के 01,मारपीट के 02,गौवंश तस्करी के 02,आबकारी के 0,दहेज उत्पीड़न के 01 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।
दिनांक 20.02.2025*
*अब लौट रही सायबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “ऑपरेशन सायबर”, फ्रॉड होने के विगत 07 दिवस बाद संपूर्ण राशि ₹ 20,000/- रुपये बैंक खाते मे वापस कराई गई* ।
*एसपी ने गठित किया ज़िला स्तरीय सायबर-तंत्र,प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “सायबर-मित्र”*
*सायबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक, फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा सायबर-तंत्र,फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनःआवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग*
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 13 फरवरी 2025 को आवेदक आजम शेख निवासी औद्योगिक क्षेत्र ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 20,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । जिसके माध्यम से दिनांक 20.02.2025 को आवेदक के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹ 20,000/- रूपये की राशि वापस कराई गई ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 20,08,410 रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 25,00,933 /- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 796 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 170 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 23% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरीक्षक शशिकांत चौरसिया 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो सिंह 4.निशा पाटोरिया 5.आर राहुल बड़ोले
दिनाँक : 20-02-202
*देवास के थाना खातेगाँव क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल*
देवास के थाना खातेगाँव क्षेत्र में एच पी पेट्रोल पंप के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मारकर चला गया है महिला घायल है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 20-02-2025 को प्रातः 09:13 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल खातेगाँव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक रवि सिंह एवं पायलेट मिथुन राठौर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामवती बाई पति राधेलाल निवासी सीहोर को टक्कर मारकर चला गया था ।
डायल-112/100 जवानों ने घायल बुजुर्ग महिला को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल खातेगाँव में भर्ती करवाया। डायल -112/100 जवानों की तत्परता से घायल बुजुर्ग महिला को समय पर उपचार मिला ।
दिनांक 20.02.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाला 30 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 5,25,000/- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में *360-पुलिसिंग* के अंतर्गत *"ऑपरेशन पवित्र"* की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना विजयागंज मण्डी पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.निकिता पति संतोष तोमर निवासी विजयागंज मण्डी 02.लाखन पिता रामसिंह निवासी विजयागंज मण्डी 03.कृष्णाबाई पति रामसिंह निवासी विजयागंज मण्डी को 06 माह की अवधि के लिये 25,000-25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना बरोठा पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.धर्मेन्द्र पिता लालजीराम निवासी ग्राम बडी चुरलाय 02.हिम्मतसिंह पिता मोतिसिंह धाकड निवासी सुल्पाखेडा 03.बबलु पिता कांतीलाल बामनिया निवासी ग्राम भाटखेडी 04.कांतीलाल पिता चैनसिंह बामनिया निवासी ग्राम भाटखेडी 05.तेजेन्द्र पिता कमलसिंह परमार निवासी ग्राम भाटखेडी 06.महेश पिता कमलसिंह परमार निवासी ग्राम भाटखेडी 07.शुभम पिता भंवरलाल परमार निवासी ग्राम भाटखेडी 08.अनोपसिंह पिता सामसिंह धाकड निवासी ग्राम सुल्पाखेडा 09.बद्री उर्फ बद्रीलाल पिता किशन निवासी बडी चुरलाय 10.गोपाल पिता बद्री निवासी बडी चुरलाय 11.निलेश पिता अम्बाराम खाति निवासी सिरोल्या 12.मनीषा पति नलेश खाती निवासी सिरोल्या 13.अभय पिता सजनसिंह राजपुत निवासी टिनोन्या 14.संतोष पिता मोतीसिंह राजपुत निवासी ग्राम टिनोनिया 15.सुभाष बृजलाल बलाई निवासी पटाडी 16.मनुबाई पति कैलाश खाती निवासी ग्राम पटाडी 17.जगदीश पिता करण सिंह सोलंकी निवासी ग्राम किशनगढ 18.विजेन्द्र पिता हुकमसिंह निवासी ग्राम पटाडी 19.बलवीर पिता हुकमसिंह निवासी ग्राम पटाडी 20.महेन्द्रसिंह पिता कमलसिंह राजपुत निवासी ग्राम पटाडी 21.विरेन्द्र पिता अजीतसिंह निवासी ग्राम पटाडी 22.राजपाल पिता मलखान निवासी ग्राम पटाडी 23.विनोद पिता मनोहर निवासी ग्राम पटाडी 24.रवि पिता ओमप्रकाश निवासी ग्राम पटाडी 25.सजन पिता भगवान निवासी ग्राम पटाडी को 06 माह की अवधि के लिये 10,000-10,000 रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना सोनकच्छ पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.जितेन्द्र पिता पर्वतसिंह सेंधव निवासी जामली 02.दिपक उर्फ रविन्द्र पिता राधेश्याम राठौर निवासी कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ को 01 वर्ष की अवधि के लिये 02 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री श्यामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय,थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि *"ऑपरेशन पवित्र"* का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1561 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 11,76,65,000 /- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
*वर्ष 2025 के शुरुआती 40 दिवस के भीतर कुल 7 जघन्य सनसनीखेज “चिन्हित” प्रकरणों में करवाया न्यायालय से दण्डित, 4 प्रकरण में उम्र क़ैद सहित तीन प्रकरण में क्रमशः 7,10 एवं 20 वर्ष की सजा*
*पेशेवर विवेचना एवं उत्कृष्ट पैरवी के चलते प्राप्त हुवे परिणाम, स्वयं एडीजी उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा ने पुलिस विवेचकों एवं अभियोजन को किया सम्मानित*
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आदतन अपराधियों द्वारा घटित गंभीर अपराधों में न्यायालय से कठोर से कठोरतम सजा दिलवाने हेतु जिले में ''ऑपरेशन संकल्प दोष सिद्धि '' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी अनुक्रम में वर्ष 2025 के शुरुआती महज 40 दिवस के भीतर देवास पुलिस एवं अभियोजन की टीम ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुवे एक के बाद एक कुल सात जघन्य सनसनीखेज प्रकरणों में न्यायालय से कुख्यात आरोपियों को दंडित करवाया है ।
देवास पुलिस की उक्त उल्लेखनीय सफलता पर आज दिनांक 20 फ़रवरी को स्वयं ए डी जी उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा देवास कंट्रोल रूम में उपस्थित हुवे एवं प्रकरणों के विवेचक तथा अभियोजकों को सम्मानित किया ।
*प्रकरणों की जानकारी इस प्रकार है*-
*थाना नेमावर* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 07/12.01.2024 धारा 376,342,506 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट में फरियादिया XXXX निवासी ग्राम नवलगांव के साथ बलात्कार एवं जान से मारने की धोंस दी गई। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक सुरेखा निमोदा द्वारा की जाकर पैरवी ए.जी.पी. खातेगांव श्री अमित दुबे द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 13.01.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा 20 वर्ष के कारावास एवं 8000/- हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
*थाना पीपलरांवा* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 425/10.11.2021 धारा 302 भादवि में आरोपी दीपक सेंधव एवं विजेंद्र सेंधव द्वारा मृतिका XXXX की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक अमित सिंह जादौन द्वारा की जाकर पैरवी श्री संदीप श्रीवास्तव एडीपीओ सोनकच्छ द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 16.01.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को शेष प्राकृत जीवनकाल के लिए आजीवन कारावास एवं 6000-6000/- हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
*थाना नाहर दरवाजा* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 421/19.12.2023 धारा 397,भादवि वृद्धि धारा 394,506,216-क भादवि में आरेापी साहिल, राजपाल, मनोज द्वारा फरियादी सुमेर सिंह चंदेल को चाकू से घायल कर लूट कर भागे। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक प्रदीप राय द्वारा की जाकर पैरवी श्रीमती अलका राणा एडीपीओ देवास द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 25.01.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को 07-07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000-5000/- हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
*थाना नाहर दरवाजा* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 145/10.05.2023 धारा 305,376भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट में आरोपी सलमान द्वारा मृतिका XXXX की शादी का दबाव बनाकर परेशान करने पर मृतिका द्वारा आत्महत्या कर ली गई। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन निरीक्षक रमेश कल्थिया द्वारा की जाकर पैरवी श्रीमती अलका राणा एडीपीओ देवास द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 28.01.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
*थाना बैक नोट प्रेस* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 851/12.12.2021 धारा 302,201 भादवि में आरोपीगण अनिल कुमार एवं XXXX धारदार हथियार से चोंट पहुचाकर हत्या कर दी गई। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन निरीक्षक मुकेश इजारदार द्वारा की जाकर पैरवी श्री राजेंद्र सिंह भदौरिया जिला अभियोजन अधिकारी देवास द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 29.01.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को सश्रम आजीवन कारावास एवं 25000-25000/- हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
*थाना नेमावर* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 98/02.04.2023 धारा 323,342,302,201, 34भादवि में आरोपीगण रामखिलावन उर्फ लंकेश,गोलु कोरकू,एवं रामकृष्ण द्वारा मृतक कमलेश के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन निरीक्षक स्वर्गीय श्री राजाराम वास्कले द्वारा की जाकर पैरवी ए.जी.पी. खातेगांव श्री अमित दुबे द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 31.01.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को सश्रम आजीवन कारावास एवं 6000-6000/-रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
*थाना सोनकच्छ* के चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध क्रमांक 255/21.05.2021 धारा 302,34भादवि में आरोपीगण संजू उर्फ संजय, महेन्द्र उर्फ मुकेश, राहुल, धर्मेन्द्र द्वारा मृतक राजू खान की धारदार हथियार से चोट पहुचाकर हत्या कर दी गई। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन निरीक्षक हितेश पाटिल द्वारा की जाकर पैरवी संदीप श्रीवास्तव एडीपीओ सोनकच्छ द्वारा की गई। प्रकरण में दिनांक 08.02.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को आजीवन कारावास एवं अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में डीपीओ श्री भदौरिया सहित एडिशनल एसपी श्री जयवीर, थाना प्रभारी, एसडीपीओ एवं विवेचक-अभियोजनकर्ता उपस्थित रहे ।
ए डी जी महोदय ने उल्लेखनीय सफलता पर देवास पुलिस एवं अभियोजन की सराहना करते हुवे आगामी दिनों में भी निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया ।
दिनांक: 20.02.2025*
*“पुलिस चौपाल”के माध्यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता*
आज जागरूकता 20.02.2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 09 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 350 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 20.02.2025 को 09 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 350 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20.02.2025 तक कुल 1122 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 34,132 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है*।
0 Comments