नेशनल हाईवे आगरा-मुंबई राजमार्ग पर स्थित जियो पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, एक ही दिन में 02 अलग-अलग जिलों में इनके द्वारा की गई लूट, लगभग 500 सी.सी.टी.व्ही कैमरे चेक किये गये, तीन अलग-अलग राज्यों से करीब 500 कि.मी. तक आरोपियों के पीछे लगी रही पुलिस, जियो पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, 1 स्विफ्ट कार कीमत करीब 5 लाख रुपये की जप्त

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


देवास- दिनांक 12.02.2025 के रात के करीब 08.30 बजे फरियादी सुमीत पटेल द्वारा

माना टोंकखुर्द को सूचना प्राप्त हुई कि कलमा स्थित जियो पेट्रोल पंप पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुंह पर मास्क लगाये पंप के कैबीन के अंदर घुसकर कट्टा दिखाकर एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नगदी रुपये लेकर मक्सी तरफ भाग गये है। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी अपनेल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर मक्सी तरफ जानेवाले सभी रास्तों पर सपन नाकाबंदी की गई। उक्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना टोंकखुर्द में अपराधक्रमांक 51/2025 धारा 309(6) BNS का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गंभीरताको देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशितकिया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन मेंअनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्रीआलोक सोनी के नेतृत्व में कुल 06 विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारातकनीकी, भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जन सामग्री:- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार कीमती करीबन 5 लाख रुपये।


गिरफ्तार आरोपी का नाम :-

1. राकेश बघेल पिता नौरंगी बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी सिकतरा थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ. प्र.

2. जग्गा उर्फ जगदीश पिता रामनाथ निशाद उम्र 28 वर्ष नि. छोटा सुरैरा मुस्तकिल थाना एत्मादपुर जिला आगरा

3. बागेश कुमार पिता श्यामसिंह बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी नगला गंगाराम थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ. प्र.

4. कान्हा उर्फ कन्हैया पिता संतोष कुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी छिरवाई थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र.


सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी, उनि हिमांशु

पाण्डेय, उनि राकेश चौहान, प्रआर सुनील रावत, राजेश लवानिया, राजेश करोदिया, कमल कुशवाह, अनिल कवाना, धर्मवीर, आर शंकर पटेल, लखन गेहलोत, योगेश पटेल, अरविंद नवरंग, राजेश परमार, धर्मेन्द्र प्रजापति एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments