पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास / यातायात पुलिस के द्वारा शहर में यातायात नियंत्रण करने को लेकर ए बी रोड पर जगह-जगह बनाए गए रास्ते पर अस्थाई बैरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है । इसी के चलते नगर निगम के सामने बनाए गए डिवाइड पर भी अस्थाई बैरिकेट्स रख कर नगर निगम की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। रास्ता बंद हो जाने से नगर निगम में रोजाना आने वाले हजारों नागरिकों को लंबी दूरी तक घूम कर नगर निगम आना पड़ता है इस संदर्भ में लगातार मांग उठ रही थी कि नगर निगम के सामने वाले मार्ग को शुरू किया जाए लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से रास्ता बंद कर दिया गया ।
शहर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि मार्ग शुरू करने को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत के नाम एक पत्र लिखा जिसमें उनसे अनुरोध किया है कि नगर निगम के सामने लगाए गए अस्थाई बैरिकेट्स को हटाकर रास्ता शुरू किया जाए वहीं सड़क के दोनों और कलेक्टर कार्यालय के सामने एवं माता टेकरी के सामने जिस प्रकार से डिवाइडर बनाए गए हैं उस प्रकार से डिवाइडर बनाया जाए जिससे कि वहां वाहन की गति वहां स्वत धीरे हो जाए और लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी भी नहीं हो वही कोई दुर्घटना भी नहीं घटे।
0 Comments