दिनांक- 16. 02.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी एवम सराहनीय कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

               

दिनांक – 14.02.2025

*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।

*थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा 08 माह मे अपहृत नाबालिग बालिका को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।

         *“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 619/2024 धारा 363 भादवि की नाबालिग बालिका विगत 08 माह से लापता थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को क्षिप्रा जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है। उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 13.02.2025 को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

             प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।     

             *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 36 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 35 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।


दिनांक 14.02.2025

*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* 

        *थाना बागली पुलिस के द्वारा 06 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी सोहेल खान पिता जसिम खान उम्र 25 साल निवासी अग्रवाल मार्केट लसुडिया इंदौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* । 

 जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत” की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 

                    इसी अनुक्रम थाना प्रभारी बागली के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 132/2019,131/2019 धारा 138 NIA के उक्‍त प्रकरणों का आरोपी सोहेल खान पिता जसिम खान उम्र 25 साल निवासी अग्रवाल मार्केट लसुडिया इंदौर लगभग 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली श्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी । 

                   दिनांक 13.01.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय देवास के समक्ष पेश किया गया ।

*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 230 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 47,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।



 दिनांक: 14.02.2025*

*थाना बरोठा पुलिस द्वारा नाबालिग बालक को मात्र 05 घंटे में दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द* 

*संक्षिप्त विवरण:*-  दिनाक 13.02.2025 को फरियादी अरुण पिता बनेसिंह पंवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम साजनोदखेडा थाना बरोठा जिला देवास ने चौकी डबलचौकी पर सुचना दी कि उनका 08 वर्षीय बालक राजीव घर से लापता हैं । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गहलोद के निर्देशन में नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपहरण की घटनाओं की रोकथाम के लिए “ऑपरेशन मुस्कान” जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय एवं चौकी डबलचौकी प्रभारी श्री मयंक वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा सघन चेकिंग करते उक्त बालक को मात्र 05 घंटे मे ग्राम साजनोदखेडा बरोठा देवास से ढुंढकर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । 

*सराहनीय कार्य*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय,उनि मयंक वर्मा,आर राहुल चौहान,अक्षय कौशल,अतुल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।


दिनांक: 14.02.2025*

*खातेगांव पुलिस द्वारा ध्वनी प्रदुषण फैलाने वाले वाहन पर की चालानी कार्यवाही*।

*संक्षिप्त विवरण* :- दिनांक 13.02.25 को  जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों को ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले एवं फटाका फो़ड़ने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 13.02.25 को वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट मो.सा. क्रमांक MP41 NE 9444 को चेक किया गया । उक्त मोटरसाईकल मे मोडिफाईड सायलेंसर लगा होकर फाटाके की आवाज होना पाया गया जो मौके से ही उक्त बुलेट का सायलेंसर जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध धारा 120/190(2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1000/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।  

*सराहनीय योगदान* :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट,प्रआर  जितेन्द्र सिंह तोमर,आर श्याम उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।


                                                                                   दिनांक 14.02.2025

*आपराधिक इतिहास रखने वाला 26 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 20,75,000/- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*

                *आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*

                   पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में *360-पुलिसिंग* के अंतर्गत *"ऑपरेशन पवित्र"* की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।

                    इसी तारतम्य मे थाना खातेगांव पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.हलदुल उर्फ संतोष पिता कुवर सिंह यादव उम्र 29 साल निवासी खातेगांव 02.संतोष पिता नानुराम रजावत उम्र 24 साल निवासी भटासा 03.महेश पिता तुलसीराम जायसवाल उम्र 35 साल निवासी भटासा 04.सुधीर पिता सत्यनारायण विश्नोई उम्र 29 साल निवासी खिरनीखेडा हाल खातेगांव 05.रीतेश पिता रविशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी खातेगांव 06.जयेश पिता सतीश जगताप उम्र 26 साल निवासी खातेगांव 07.विश्राम पिता हजारीलाल जाटव उम्र 45 साल निवासी खातेगांव 08.संगीता बाई पति गोपी कदम उम्र 27 साल निवासी खातेगांव 09.ईश्वर पिता कमलसिंह यादव उम्र 35 साल निवासी खातेगांव 10.रवि पिता शंकरलाल सारवान उम्र 26 साल निवासी खातेगांव को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।  

              थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.शिवप्रसाद पिता अमरलाल लोंगरे उम्र 55 साल 02.राहुल पिता शिवप्रसाद लोंगरे उम्र 30 साल 03.रीना पति रवि टेटवाल उम्र 37 साल 04.रानी पति कन्हैयालाल लोंगरे उम्र 27 साल 05.ललिता पति राजू लोंगरे उम्र 39 साल 06.राजू पिता कन्हैयालाल लोंगरे उम्र 42 साल निवासीगण 26/10 नई आबादी देवास 07.एजाज पिता कल्लू पठान 08.शहजाद पिता कल्लू पठान निवासीगण एम जी कालोनी देवास 09.अखलाक हुसैन पठान पिता मंजूर हुसैन पठान उम्र 42 साल निवासी 18 कटी घाटी देवास को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

      थाना विजयागंज मण्डी पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.बंशीलाल उर्फ बंटी पिता आनंदीलाल जायसवाल निवासी बोरखेड़ीफत्तु 02.मोड़सिंह पिता दुलेसिंह राजपूत निवासी इलियासखेड़ी 03.राकेश पिता रमेशचंद्र राठौर निवासी इलियासखेड़ी 04.ईश्वर पिता श्यामसिंह चावड़ा निवासी आगरोद 05.विरेन्द्र पिता भारतसिंह राजपूत निवासी आगरोद 06.गौराबाई पति रामकिशन मालवीय निवासी विजयागंज मंडी 07.आरती पति दीलिप मालवीय निवासी विजयागंज मंडी को 06 माह की अवधि के लिये 25,000-25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।  

                 थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट,थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर,थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।

                  पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि *"ऑपरेशन पवित्र"* का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।

                    *पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।

                       *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्‍बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,453 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल  ₹ 11,37,35,000 /- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।

       

दिनांक 14.02.2025

*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*

*थाना बरोठा पुलिस के द्वारा मारपीट के मामले मे लगभग 08 वर्षों से फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी आरोपी बक्तावर पिता मोड़सिंह राजपूत निवासी ग्राम बरखेड़ा कोतापाई देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश* ।

            जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । 

                            इसी अनुक्रम में थाना बरोठा के द्वारा संबंधी प्रकरण क्रमांक 2558/2017 धारा 294,23,506 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक 2711/2017 धारा 294,352,506,25 भादवि का आरोपी नितिन पिता शंकर लाल उम्र 23 साल निवासी बालोदा लगभग 08 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी । 

              दिनांक 14.02.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 233 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 47,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।


दिनांक 14.02.2025*

*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* 

        *थाना खातेगांव पुलिस के द्वारा 07 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी पंकज पिता रामौतर सल्लाम उम्र 35 साल निवासी नयापुरा बजगांव हा.मु.ग्राम रिछी खातेगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल* । 

 जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत” की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 

         इसी अनुक्रम में थाना खातेगांव के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 481/2018 धारा 452,294,323,506 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक 574/2018 के उक्‍त प्रकरण का आरोपी लगभग 07 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी । 

                   दिनांक 13.01.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली कि फरार स्थाई वारंटी आरोपी को इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय देवास के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 231 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 47,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।

Post a Comment

0 Comments