मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी- मुख्य वक्ता चौहान

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास/ रेवा बाग स्थित संत रविदास जी के मंदिर में सामाजिक समरसता मंच देवास द्वारा उनकी जयंती के उपलक्ष्य में आरती-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेश चौहान जी ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन लोककल्याण के लिए जीया,अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिवाद भेदभाव समाज से दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। मंदिर समिति की ओर से समरसता गतिविधि के सभी सदस्यों को संत रविदास जी का चित्र प्रदान किया गया। देवास विभाग के माननीय संघ चालक अजय जी गुप्ता,राहुल जी भौमिक जिला प्रचारक,समरसता संयोजक अमर देव ठाकुर,नगर समरसता,मंच प्रमुख राम पदारथ मिश्रा,शिवजी संघवी उपस्थित रहे। समरसता टोली के सदस्यों द्वारा मंदिर के पुजारी श्री मिश्रीलाल जी एवं रविदास समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया।साथ ही बावड़ियां पटेल नगर स्थित संत रविदास जी के मंदिर प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम का संचालन समरसता मंच के संयोजक संजय शुक्ला ने एवं आभार मंच के सोनू पंजाबी ने माना।

Post a Comment

0 Comments