पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
दिनांक: 13.02.2025
*डायल 100 पुलिस टीम की तत्परता से बची युवक की जान*
*देवास*- दिनांक 12 फरवरी को थाना नेमावर क्षेत्र के डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रं 13 का दीपक पिता नंदकिशोर नामक युवक शराब के नशे में फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है । सूचना मिलते ही डायल-100 के स्टाफ प्रआर 440 मोहन राणा और पायलेट महिपाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बचा लिया एवं युवक को उसके परिवार को सुपुर्द किया गया । पुलिस स्टाफ ने परिवार को युवक का विशेष ध्यान रखने और रात्रि में सतर्क रहने की समझाइश दी ।
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नेमावर श्रीमती दर्शना मुजाल्दे,प्रआर मोहन राणा एवं पायलेट महिपाल की सराहनीय भूमिका रही ।
दिनांक- 13.02.2025*
*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*
*आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा*।
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिती में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।
इसी क्रम में थाना बरोठा में आवेदक रवि चौधरी के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से पुलिस अधिकारी बनकर बात कि और बोला कि आपके घरवाले ने 70 लाख रुपये का फ्रॉड करके भाग गये है जिसके लिये आप पर पुलिस कार्यवाही होगी । अगर आप पुलिस कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको 30 लाख रुपये ट्रांसफर करना होंगे। आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
थाना औद्योगिक क्षेत्र में आवेदक मुकेश के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर बात कि और बोला कि आपका बेटा गलत वीडियो देखता है इसलिये आपके बेटे को अरेस्ट कर लिया है । अगर अपने बेटे को छुड़वाना चाहते हो तो आपको 22,000 रुपये ट्रांसफर करने होंगे । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
थाना सोनकच्छ में आवेदक अंशु के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से बैंक मेनेजर बनकर बात कि और बोला कि आपने लोन लिया है जिसकी राशि आपने जमा नहीं की है जिसके लिये आपको 4,400 रुपये जमा करने होंगे । आवेदक द्वारा पैसे देने से मना किया तो कॉलर आवेदक को धमकाने लगा कि वो उसकी गलत फोटो/वीडियो बनाकर उसके परिचित को भेजकर वायरल कर देगा । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
उक्त घटना की सूचना Dial 100 से प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी सायबर सेल देवास की टीम को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल टीम ने आवेदक से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताया एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है,समझाईश देकर किसी भी प्रकार की राशि न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदक को सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 87 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 95,25,725/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है* ।
देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहे ।
दिनांक 13.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना सतवास पुलिस के द्वारा मारपीट संबंधी मामले मे 07 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी 01.लोकेश पिता भाऊराम चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम धासड़ सतवास 02.कांतिलाल पिता हीरालाल सोनर उम्र 40 साल निवासी ग्राम धासड़ सतवास को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना सतवास के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 23/2018 एवं प्रकरण क्रमांक 194/2018 धारा 294,323,506,324,429,34 भादवि के आरोपी 01.लोकेश पिता भाऊराम चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम धासड़ सतवास 02.कांतिलाल पिता हीरालाल सोनर उम्र 40 साल निवासी ग्राम धासड़ सतवास लगभग 07 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी.बीरा के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी ।
दिनांक 13.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय देवास के समक्ष पेश किया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 224 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 47,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 13.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना बागली पुलिस के द्वारा मारपीट एवं चोरी के मामले में 11 वर्षों से फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी आरोपी धर्मेंद्र पिता आत्माराम मालवीय उम्र 31 साल निवासी ग्राम मडिया देवास हा.मु. सिंगापुर टाउनशिप देवास नाका इंदौर को गिरफतार किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना बागली के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 81/2014 धारा 379 भादवि,अपराध क्र 82/2014 धारा 379 भादवि,अपराध क्रमांक 118/2014 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 546/2019 धारा 294,323,506 भादवि,प्रकरण क्रमांक 953/2019 के उक्त प्रकरणों का आरोपी 11 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी एवं चौकी चापड़ा प्रभारी श्री उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 13.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 228 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 47,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक – 13.02.2025*
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*थाना कांटाफोड के द्वारा 20 दिवस मे अपहृत नाबालिग बालिका को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना कांटाफोड के अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 20 दिवस से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी कांटाफोड श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है। उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 13.02.2025 को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 32 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 34 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
दिनांक: 13.02.2025*
“पुलिस चौपाल”के माध्यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता
आज दिनांक 13.02.2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 06 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 200 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 13.02.2025 को 06 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 200 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 13.02.2025 तक कुल 1063 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 32,492 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है।*
0 Comments