पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
कंपनी का गार्ड करवाता था चोरी,बंदूक लेकर बुलाया चोरो को
2000/- रुपये प्रति ट्रिप में करवाता था भंगार की चोरी
देवास( रघुनंदन समाधिया) पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीमों का गठन कर आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु मिशन स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत हो रही चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीम निरन्तर प्रयत्नशील थी । जो कि क्षेत्र में लगातार सीसीटीवी कैमरे और मुखबीरों को सक्रिय कर के चोरों के खिलाफ कार्रवाही कर रही थी । इसी दौरान दिनांक 22.01. 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोका पेरी कंपनी की दीवार के बाहरी किनारे पर नाले के पास कुछ व्यक्ति लोहे का सामान एक लोडिंग रिक्शा में भर रहे हैं । सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 6 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा । आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 20-21 जनवरी 2025 की रात में रोका पेरी कंपनी के गार्ड बुरखीलाल के साथ मिलकर कंपनी की दीवार से लोहे और बीड़ का सामान बाहर फेंका था, जिसे बाद में लोडिंग रिक्शा में भरकर ले जाया जा रहा था । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में इस्तगासा क्रमांक 01/2025 धारा 35(1)(2),106 BNSS एवं 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस टीम ने कुल 13 नग लोहे के पाइप, एंगल,फ्रेम,मोटरनुमा वस्तुएं,नट-बोल्ट एवं अन्य सामान बरामद किया है,जिसकी कुल कीमत लगभग 10,000/- रुपये है । साथ ही एक लोडिंग रिक्शा वाहन क्रमांक MP09LR9796 जिसकी कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये कुल मश्रुका 2,10,000/- रूपये का जप्त कर विवेचना में लिया गया । रोका पेरी कंपनी से चोरी होने की सूचना मिलने पर कंपनी के गार्ड इंचार्ज सुमेर सिंह नरुगा की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305(ए) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया, उनि गोविन्द बड़ोलिया,प्रआर मोहनलाल, शैलेन्द्र राणा,दिनेश पटेल, तेजसिंह,आर अजय जाट, लक्ष्मीकान्त एवं सैनिक तेजसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
दिनांक: 23.01.2025*
*औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा क्षिप्रा मे भटकते 10 वर्षीय बालक को किया परिजनों के सुपुर्द*
•*औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम एवं डायल 100 ने दिखाई मानवता*
•*बेसहारा बच्चे को न केवल दिया आश्रय, माता-पिता का पता लगाकर किया सुपुर्द*
*संक्षिप्त विवरण:*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवयस्क बच्चों के गुम होने के मामलों में विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" चलाया गया है जिसके अंतर्गत गुम हुए बच्चों की तलाश की जा रही है। इस अभियान की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे अवयस्क बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 22 जनवरी 2025 को थाना औद्योगिक क्षेत्र के डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई कि एक 10 वर्षीय बालक क्षिप्रा में भटकता हुआ मिला है । सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को थाने लाकर उसे आश्रय दिया। पुलिस टीम ने बालक के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसके अनुसार बालक ग्राम लखाड़ल्ला पान विहार चौकी जिला उज्जैन का निवासी पाया गया । पुलिस द्वारा उज्जैन कंट्रोल रूम के माध्यम से बालक के माता-पिता को सूचित कर परिजनों को थाने बुलाया गया एवं आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बालक को परिजनों के सुपुर्द किया । परिजनों ने बालक को सुरक्षित वापस पाने पर खुशी जताई एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस का आभार व्यक्त किया।
*सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया,उनि गोविंद बड़ोलिया,सउनि सुनील इक्का,प्रआर नरसिंह दामा,तेजसिंह,आर,अजय जाट,नरेंद्र एवं लक्की वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
दिनांक 23.01.2025*
*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*
*फ्रॉड होने के मात्र 30 मिनट के भीतर फ्रॉड राशि 1,00,000/- रुपये होल्ड करवाए गए*।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 22 जनवरी 2025 को आवेदक राहुल सोलंकी निवासी उदयनगर ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 1,00,580/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना उदयनगर पर पदस्थ साइबर मित्र आर 741 इंद्रजीत दांगी एवं मआर 631 सुरभी श्रीवास्तव द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।
उदयनगर थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई संपूर्ण राशि 1,00,000/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 13,50,327/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 23,93,092/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 582 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 147 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 25% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरीक्षक के.एस.परस्ते 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.निशा पाटोरिया
दिनांक: 23.01.2025
*औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा क्षिप्रा मे भटकते 10 वर्षीय बालक को किया परिजनों के सुपुर्द*
•*औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम एवं डायल 100 ने दिखाई मानवता*
•*बेसहारा बच्चे को न केवल दिया आश्रय, माता-पिता का पता लगाकर किया सुपुर्द*
*संक्षिप्त विवरण:*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवयस्क बच्चों के गुम होने के मामलों में विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" चलाया गया है जिसके अंतर्गत गुम हुए बच्चों की तलाश की जा रही है। इस अभियान की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे अवयस्क बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 22 जनवरी 2025 को थाना औद्योगिक क्षेत्र के डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई कि एक 10 वर्षीय बालक क्षिप्रा में भटकता हुआ मिला है । सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को थाने लाकर उसे आश्रय दिया। पुलिस टीम ने बालक के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसके अनुसार बालक ग्राम लखाड़ल्ला पान विहार चौकी जिला उज्जैन का निवासी पाया गया । पुलिस द्वारा उज्जैन कंट्रोल रूम के माध्यम से बालक के माता-पिता को सूचित कर परिजनों को थाने बुलाया गया एवं आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बालक को परिजनों के सुपुर्द किया । परिजनों ने बालक को सुरक्षित वापस पाने पर खुशी जताई एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस का आभार व्यक्त किया।
*सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया,उनि गोविंद बड़ोलिया,सउनि सुनील इक्का,प्रआर नरसिंह दामा,तेजसिंह,आर,अजय जाट,नरेंद्र एवं लक्की वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
दिनांक 23.01.2025*
*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*
*फ्रॉड होने के मात्र 30 मिनट के भीतर फ्रॉड राशि 1,00,000/- रुपये होल्ड करवाए गए*।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 22 जनवरी 2025 को आवेदक राहुल सोलंकी निवासी उदयनगर ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 1,00,580/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना उदयनगर पर पदस्थ साइबर मित्र आर 741 इंद्रजीत दांगी एवं मआर 631 सुरभी श्रीवास्तव द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।
उदयनगर थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई संपूर्ण राशि 1,00,000/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 13,50,327/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 23,93,092/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 582 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 147 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 25% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरीक्षक के.एस.परस्ते 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.निशा पाटोरिया
- 23.01.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना नेमावर पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 21.01.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक एवं थाना प्रभारी नेमावर श्रीमती दर्शना मुजाल्दे के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम खुबगांव के सिमरन किराना स्टोर के सामने कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री सादिक खान को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना नेमावर के ग्राम खुबगांव के सिमरन किराना स्टोर के सामने क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 442 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांक: 23.01.2025
थाना हाटपीपल्या पुलिस ने नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द*
*संक्षिप्त विवरण:*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गहलोद के निर्देशन में नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपहरण की घटनाओं की रोकथाम के लिए “ऑपरेशन मुस्कान” जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री अभिनव शुक्ला के नेतृत्व मे सघन गश्त,चेकिंग एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है । इसी क्रम में थाना हाटपीपल्या पर दिनांक 22.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो नाबालिग बच्चियों को कुछ अज्ञात युवक संदिग्ध गतिविधियों के साथ ले जा रहे हैं । सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचे । सूचना सत्य पाये जाने पर बच्चियों को सुरक्षित थाना लेकर आये एवं उनके परिजनों को सूचित किया गया । बच्चियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी 01.दीपक पिता चंपालाल बंजारा निवासी देवगढ़ 02.भारत पिता रमेश निवासी हाटपिपल्या द्वारा उनको बहला-फुसलाकर घर से लेकर कही चले गये थे । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके साथ एक अन्य सहयोगी दीपक पिता गेंदालाल निहाल निवासी देवगढ़ को भी गिरफ्तार कर थाना हाटपिपल्या पर अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 137(2), 3(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
*सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री अभिनव शुक्ला,उनि इग्निशस इक्का,प्रआर सचिन चौहान(साइबर सेल),आर अर्पित जायसवाल,विशाल चंद्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
दिनांक-23.01.2025*
*''ऑपरेशन संकल्प''* के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
* *हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया 03 वर्ष का कारावास एवं 8,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में *''ऑपरेशन संकल्प''* की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में *''ऑपरेशन संकल्प''* के तहत दिनांक 22.07.2022 को थाना सतवास पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01.देवीलाल सोलंकी पिता कचरुलाल सोलंकी उम्र 42 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास 02.संदीप पिता कचरूलाल सोलंकी उम्र 28 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास 03.प्रदीप पिता कचरूलाल उम्र 24 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास 04.कुसुम बाई पति देवीलाल उम्र 35 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास द्वारा मकान की दीवार की बात को लेकर गाली गलौच,मारपीट कर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी मारी जिससे फरियादी को गंभीर चोट आई है । रिपोर्ट पर से थाना सतवास में अपराध क्रमांक 324/2022 दिनांक 22.07.2022 धारा 307,341,323,294,324,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक के.एल.बरकडे के द्वारा की जाकर दिनांक 22.07.2022 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 302/2022 दिनांक 18.08.2022 को तैयार किया गया । दिनांक 26.08.2022 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता जिला अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री दीप पटवा द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अमित निगम न्यायालय कन्नौद ने आरोपी 01.देवीलाल सोलंकी पिता कचरुलाल सोलंकी उम्र 42 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास 02.संदीप पिता कचरूलाल सोलंकी उम्र 28 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास 03.प्रदीप पिता कचरूलाल उम्र 24 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास 4.कुसुम बाई पति देवीलाल उम्र 35 वर्ष ग्राम टिपरास थाना सतवास द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कारित करने के संबंध मे आरोपियों को 03 वर्ष का कारावास एवं 8,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर 1026 राजपाल ठाकुर,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 516 जयदेव सराठे एवं वारंट मुंशी के रुप में आरक्षक 576 जितेन्द्र के द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 01,हत्या के प्रयास 04,बलात्संग के 05,छेड़खानी के 0,लूट के 0 ,मारपीट के 01 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।
दिनांकः- 23.01.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 23.01.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल एवं थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के बालगढ़ रोड़ पर कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री संतोष पटेल को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना औद्योगिक क्षेत्र के बालगढ़ रोड़ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 444 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांक 23.01.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा चेक बाउंस संबंधी मामले में 07 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी रमेश पिता पुन्नाजी नायक निवासी राम मंदिर अमोना देवास को गिरफ्तार किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 772/2018 धारा 138 NIA के उक्त प्रकरण का आरोपी लगभग 07 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 23.01.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 200 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 42,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 23.01.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा अवैध हथियार संबंधी मामले में 04 वर्षों से फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी मंगेश जोशी पिता शिवनारायण जोशी निवासी सुनवानी महांकाल क्षिप्रा देवास को गिरफ्तार किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 805/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट के उक्त प्रकरण का आरोपी लगभग 04 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 23.01.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 201 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 42,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक: 23.01.2025*
*Dial 100 की तत्काल प्रभावी कार्यवाही*
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा Dial 100 को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से Dial 100 द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सोनकच्छ के अंतर्गत आने वाले ग्राम फावड़ा से देर रात डायल 100 पर सूचना मिली कि सूचनाकर्ता को 30 साल का व्यक्ति मिला है जो बोल रहा हैं कि उसका किडनैप हो गया था उसे लोग छोड़ कर चले गए है। सूचना पर तुरंत थाना सोनकच्छ की एफ.आर.व्ही. 20 को रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. में तैनात पुलिस स्टाफ सैनिक 196 रमेश बामनिया पायलट सचिन ने मौके पर पहुंचकर सूचनाकर्ता से मिले ओर उक्त व्यक्ति को थाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर छोड़ा गया ।
थाना भौरासा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपल्यखुर्द से डायल 100 पर सूचना दी कि सूचनाकर्ता के पड़ोसी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और गाली गलौच कर विवाद कर रहा है । सूचना पर थाना भौरासा की एफ.आर.व्ही. 14 को रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. में तैनात पुलिस स्टाफ सैनिक 97 अनोखीलाल पायलट अनुराग ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों का समझौता करवाया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत से डायल 100 पर सूचना मिली कि सूचनाकर्ता के पड़ोसी के घर से बाइक चुरा कर ले जा रहा था । कॉलर और पड़ोसी ने उक्त चोर को पकड़ लिया है । सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र की एफ.आर.व्ही. 10 को रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. में तैनात पुलिस स्टाफ सउनि लक्ष्मण राव पायलट अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दोनों पार्टी को थाने छोड़ा गया ।
थाना सोनकच्छ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कराड़िया से देर रात डायल 100 पर सूचना मिली कि सूचनाकर्ता के भाई अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा हैं। सूचना पर तुरंत थाना सोनकच्छ की एफ.आर.व्ही. 06 को रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. में तैनात पुलिस स्टाफ आरक्षक 670 श्याम पायलट कुलदीप ने मौके पर पहुंचकर सूचनाकर्ता से मिले ओर दोनों पति पत्नी का समझौता करवाया गया ।
थाना हाटपीपल्या के अंतर्गत से डायल 100 पर सूचना मिली कि सूचनाकर्ता की लड़की के साथ उनके पड़ोसी मारपीट कर रहे हैं । सूचना पर तुरंत थाना हाटपीपल्या की एफ.आर.व्ही. 01 को रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. में तैनात पुलिस स्टाफ सैनिक 16 महेंद्र पायलट रवि ने मौके पर पहुंचकर सूचनाकर्ता की घायल लड़की को हॉस्पिटल पहुंचकर प्राथमिक उपचार करवाया गया ।
थाना बैंक नोट प्रेस अंतर्गत से डायल 100 पर सूचना मिली कि डंपर और सायकल का एक्सीडेंट हो गया है । सूचना पर थाना बैंक नोट प्रेस की एफ.आर.व्ही. 08 को रवाना किया गया । एफ.आर.व्ही. में तैनात पुलिस स्टाफ प्र.आर.15 नंदकिशोर पायलट कपिल पटेल ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।
*देवास पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये Dial 100 पर तत्काल सम्पर्क करें* ।
0 Comments