पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास / प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धार्मिक महत्व के 17 नगरों को पवित्र धार्मिक नगरी घोषित किया है इन में प्रमुख रूप से उज्जैन, अमरकंटक महेश्वर, ओरछा ओंकारेश्वर ,मंडला, मुलताई ,दतिया, जबलपुर, चित्रकूट ,मैहर सलकनपुर, मंडलेश्वर ,मंदसौर बरमान ,पन्ना सहित अन्य मिलकर 17 धार्मिक नगरी घोषित की गई है ।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास शहर में स्थित मां चामुंडा माता तुलजा भवानी का मंदिर आज देश प्रदेश में प्रसिद्ध है जहां चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि में लाखों लोग दर्शन करने आते हैं जो की उज्जैन से लगा हुआ शहर है।
देवास शहर की पहचान आज माता चामुंडा टेकरी के नाम से प्रसिद्ध है जब अन्य शहरों में जहां धार्मिक महत्व को लेकर उन्हें धार्मिक नगरी घोषित किया गया है तो फिर देवास को इससे क्यों अछूता क्यों रखा गया है। कांग्रेस की मांग है कि देवास को भी धार्मिक नगरी घोषित किया जाए वहीं धार्मिक नगरी को लेकर प्रदेश सरकार ने जो विकास की योजनाएं बनाई है उस का लाभ देवास को भी दिलाया जाए।
दिनांक 21.01.2025*
*अब लौट रही सायबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “ऑपरेशन सायबर”, फ्रॉड होने के विगत 12 दिवस बाद संपूर्ण राशि ₹ 20,000/- रुपये बैंक खाते मे वापस कराई गई* ।
*एसपी ने गठित किया ज़िला स्तरीय सायबर-तंत्र,प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “सायबर-मित्र”*
*सायबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक, फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा सायबर-तंत्र,फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनःआवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग*
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 09 जनवरी 2025 को आवेदिका पुजा चौधरी निवासी कोतवाली ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 20,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । जिसके माध्यम से दिनांक 21.01.2025 को आवेदक के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹ 20,000/- रूपये की राशि वापस कराई गई ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 13,70,327/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 23,73,092/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 582 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 147 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 25% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरी अजय गुर्जर 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.ज्योति कुमावत 6.निशा पाटोरिया 7.आर राहुल बड़ोले
दिनांक – 23.01.2025*
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही ।*
*थाना कांटाफोड़ पुलिस द्वारा 01 वर्ष में अपहृत नाबालिग बालिका को 260 कि.मी. दूर जिला सिहोर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम मे थाना कांटाफोड के अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 363 भादवि की नाबालिग बालिका विगत 01 वर्ष से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टी भार्गव एवं थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला सिहोर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को जिला सिहोर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 19 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 11 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
0 Comments