पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
दिनांक 22.01.2025
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना बागली के द्वारा मारपीट संबंधी मामले में 10 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी जितेन्द्र पिता देवीलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम मातमोर जिला देवास को गिरफ्तार किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना बागली के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 1253/2015 धारा 323,324 भादवि के उक्त प्रकरण का आरोपी लगभग 10 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 21.01.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 199 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 42,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 22.01.2025
*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*
*फ्रॉड होने के 03 दिवस के भीतर फ्रॉड राशि 45,000/- रुपये होल्ड करवाए गए*।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 17 जनवरी 2025 को आवेदक कुसुमलता अग्रवाल निवासी सिविल लाईन ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 47,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना सिविल लाईन पर पदस्थ साइबर मित्र आर 985 शुभम कश्यप एवं आर 887 हितेश कुशवाह द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।
सिविल लाईन थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई संपूर्ण राशि 45,000/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 13,50,327/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 22,89,921/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 569 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 145 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 25% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरी.दीपक यादव 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.निशा पाटोरिया
दिनांक 22.01.2025*
*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*
*फ्रॉड होने के मात्र 22 घंटे के भीतर संपूर्ण फ्रॉड राशि 20,000 /- रुपये होल्ड करवाए गए*।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 21 जनवरी 2025 को आवेदक राजकुमार प्रजापति निवासी सोनकच्छ ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 20,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना सोनकच्छ पर पदस्थ साइबर मित्र मआर 928 मोना ठाकुर एवं मआर 896 नेहा चौहान द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।
सोनकच्छ थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई संपूर्ण राशि 20,000/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 13,50,327/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 22,44,921/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 569 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 144 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 25% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरी.श्यामचंद्र शर्मा 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.निशा पाटोरिया
दिनांक - 22.01.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाले 08 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹2.75 लाख रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना सोनकच्छ द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण पवन पिता शंकर मालवीय उम्र 35 साल निवासी डाक बंगला रोड सोनकच्छ को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01 लाख रुपये की राशि से एवं अनावेदकगण 01.अंशु उर्फ हेमु पिता मनोज रेकवार उम्र 26 साल निवासी नागझीरी सोनकच्छ 02.विशाल पिता लाखनसिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी सावेंर सोनकच्छ 03.मानसिंह पिता नारायण सिंह मालवीय निवासी पिलवानी 04.लाखन पिता कैलाश मनोरीया निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ 05.दिपक पिता रोहित मनोरिया निवासी गायत्री मन्दिर डाक बंगला रोड सोनकच्छ 06.दिपक पिता मांगीलाल मनोरीया निवासी डाक बंगला रोड सोनकच्छ 07.कुमेर पिता रमेश गौड निवासी अयोध्या बस्ती सोनकच्छ को 01 वर्ष की अवधि के लिये 25,000-25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री श्यामचंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,322 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,39,60,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
दिनांक: 22.01.2025*
*सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस देवास ने दी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी*।
*संक्षिप्त विवरण:*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की थीम जनवरी माह में “परवाह” रखी गई है, जिसके अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के निर्देशन में सूबेदार राहुल चन्देले के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के तहत एक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में यातायात टीम ने बच्चों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। बच्चों ने भी कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर यातायात टीम द्वारा दिया गया, जिससे बच्चों के मन में उत्पन्न यातायात से संबंधित सभी सवालों का समाधान हुआ । बच्चों और विद्यालय स्टाफ से यह संकल्प दिलवाया गया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवारजनों तथा मित्रों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।
इसी क्रम में थाना कन्नौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर यातायात पुलिस एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाहन चालको को पम्पलेट वितरित कर हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, धीमी गति से वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी । साथ ही वाहन चालको को यह संकल्प दिलवाया गया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवारजनों तथा मित्रों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।
दिनांक 22.01.2025*
*“ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*संक्षिप्त विवरण*:- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में *“ऑपरेशन प्रहार”* प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 21.01.2025 की रात्री को ग्राम बरछा रोड बायपास ब्रिज के पास सतवास से खातेगांव की तरफ एक सफेद रंग की टवेरा क्रमांक MP09FA3973 से अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतव अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व थाना खातेगांव पुलिस टीम द्वारा बताये गये संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोककर पूछताछ की गई । पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम ओम प्रकाश उर्फ बंटी मालवीय पिता आत्माराम उम्र 42 साल निवासी पंवार कालोनी खातेगांव बताया । वाहन की चैकिंग करने पर वाहन के अंदर 22 पेटी मिली जिनमें कुल 205 लीटर अवैध शराब कीमत 83,310/- रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी के विरूद्ध थाना खातेगांव मे अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34 आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक 93,310/- रूपये की कुल 215 लीटर अवैध शराब जप्त की गई* ।
*पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की* ।
दिनांक-22.01.2025*
*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
* *हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया 05 वर्ष का कारावास एवं 11,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ''ऑपरेशन संकल्प'' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 08.02.2022 को थाना कोतवाली पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01.संजू पिता तेजाराम मालवीय उम्र 22 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास 02.तेजराम उर्फ तेजाराम पिता नागजीराम मालवीय उम्र 52 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास द्वारा मारपीट कर जान से मारने की नियत से हमला किया गया । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 118/2022 दिनांक 08.02.2022 धारा 307,294,506,326,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उनि अभिषेक सेंगर के द्वारा की जाकर दिनांक 18.02.2022 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 131/2022 दिनांक 11.03.2022 को तैयार किया गया । दिनांक 15.03.2022 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता जिला लोक अभियोजक श्रीमती जयंती पौराणिक द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री उमाशंकर अग्रवाल न्यायालय देवास ने आरोपी 01.संजू पिता तेजाराम मालवीय उम्र 22 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास 02.तेजराम उर्फ तेजाराम पिता नागजीराम मालवीय उम्र 52 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से हमला कारित करने के संबंध मे आरोपियों को 05 वर्ष का कारावास एवं 11,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर 270 रमेश बर्डे,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 602 साजन अहिरवार एवं वारंट मुंशी के रुप में आरक्षक 14 विनय भदौरिया के द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 01,हत्या के प्रयास 03,बलात्संग के 05,छेड़खानी के 0,लूट के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।
दिनांक-22.01.2025*
*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
* *मारपीट के प्रकरण में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया 01 वर्ष का कारावास एवं 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ''ऑपरेशन संकल्प'' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 08.02.2022 को थाना कोतवाली पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01.रोहित पिता श्यामलाल सावले उम्र 23 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास 02.अनिल उर्फ नाना पिता भेरूलाल चौधरी उम्र 28 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 119/2022 दिनांक 08.02.2022 धारा 294,326,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना सउनि ईश्वर मण्डलोई के द्वारा की जाकर दिनांक 03.03.2022 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 120/2022 दिनांक 03.03.2022 को तैयार किया गया । दिनांक 12.04.2022 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता जिला लोक अभियोजक श्रीमती जयंती पौराणिक द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री उमाशंकर अग्रवाल न्यायालय देवास ने आरोपी 01.संजू पिता तेजाराम मालवीय उम्र 22 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास 02.तेजराम उर्फ तेजाराम पिता नागजीराम मालवीय उम्र 52 साल निवासी नवदुर्गा नगर देवास द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कारित करने के संबंध मे आरोपियों को 01 वर्ष का कारावास एवं 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर 270 रमेश बर्डे,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 602 साजन अहिरवार एवं वारंट मुंशी के रुप में आरक्षक 14 विनय भदौरिया के द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 01,हत्या के प्रयास 03,बलात्संग के 05,छेड़खानी के 0,लूट के 0 ,मारपीट के 01 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।
दिनांक: 22.01.2025*
*“पुलिस चौपाल”के माध्यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता*
*आज दिनांक 22.01.2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 13 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 380 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया*।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.01.2025 को 13 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 250 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22.01.2025 तक कुल 848 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 23,440 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है।*
0 Comments