युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष 24 को देवास में, एसपी एवं टीआई से करेंगे मुलाकात, कांग्रेस अध्यक्ष के गलत बयान पर एफआईआर दर्ज नहीं होने पर थाने में देंगे धरना

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स

देवास। युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष 24 को देवास जिले के प्रवास पर रहेंगे। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार देवास जिले के प्रवास के दौरान संगठन के नगर व जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात सभी के साथ देवास जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से मुलाकात करेंगे। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड की जुबान काटने वाले बयान संबंध में कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन भी देंगे। 




उसके पश्चात देवास सिटी कोतवाली थाने पर थाना प्रभारी दीपक यादव से मुलाकात कर देवास कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी पर एफआईआर दर्ज करने में हो रही देरी के संबंध में चर्चा कर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु चर्चा करेंगे। एफआईआर नहीं होने पर थाने पर ही धरना दिया जाएगा। शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रावण सिंह बैस ने सभी शिवसैनिकों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments