भौरासा फाटा पर गाय को कार ने मारी टक्कर, कार चालक कार सहित हुआ फरार, भाजपा नेता चंद्रशेखर मालवीय ने गाय का उपचार कराया

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स

देवास। भौरासा ! भौरासा फाटा पर एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने गाय को टक्कर मार दी कार चालक कार सहित मोके से फरार हो गया आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और गाय को उठाने का प्रयास किया परंतु गाय को अधिक चोट आने के कारण गाय नहीं उठ पाई, भौरासा फाटा से गुजर रहे भाजपा नेता चंद्रशेखर मालवीय ने अपनी गाडी रुकवाई और साथियों सहित गाय को उठाने का प्रयास किया परंतु गाय को अधिक चोट लगने के कारण गाय नहीं उठ पाई फिर भाजपा नेता चंद्रशेखर मालवीय ने पशु चिकित्सक को फोन लगाकर घटनाक्रम की जानकारी दी उपचार कराने तक चंद्रशेखर मालवीय मौके पर मोजूद रहे,अब गाय पूर्णत स्वस्थ है

Post a Comment

0 Comments