पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के पश्चात प्रत्येक जिले में जिला कार्यसमिति की बैठक होना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने बताया कि इसी क्रम में दिनांक 21 मई दिन रविवार को दोपहर 11:00 बजे जिला देवास की कार्यसमिति जिला बैठक रामाश्रय होटल देवास में आयोजित की गई है।
जिसमें अपेक्षित श्रेणी जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य , जनप्रतिनिधि ,मोर्चा जिला अध्यक्ष महामंत्री ,मंडल अध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठ जिला संयोजक ,शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर शामिल होंगे। बैठक में आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने सभी अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
0 Comments