रॉयल ब्रिगेड कप प्रतियोगिता :- इस प्रतियोगिता का पहला शतक गोल्डी आज़ाद के नाम

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स



देवास। श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल रोड़ पर खेली जा रही रॉयल ब्रिगेड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड नं 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 116 रन बनाए जिसमें शहर के युवा बल्लेबाज गोल्डी आज़ाद ने 29 गेंदों 14 छक्कों जड़ते हुए इस प्रतियोगिता का पहला शतक ठोका। जवाब में वार्ड नं 4 की टीम  95 रन बना सकी। इसी प्रकार आज का सबसे कश्मकश, संघर्षपूर्ण, रोमांचक मुकाबला वार्ड नं 26 व वार्ड नं 02 के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए हुए वार्ड नं 26 नें 74 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नं 02 की शुरुआत खराब रही पहले ही ओवर में उसने तीन विकेट गवा दिये। इस मैच का निर्णय आखरी ओवर में हुआ जिसमें वार्ड नं 26 तीन विकेट से विजयी हुआ। खेले गए मैचो में युवा मोर्चा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष विमल शर्मा,पार्षद राहुल दायमा युवा मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष राजवर्धन यादव,योगेंद्रसिंह कावल,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज विनर,शुभम नागर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी ने बताया कि खेले गए मैचो के परिणाम इस प्रकार है -


मध्यप्रदेश पुलिस टीम ने 104 रन बनाए जिसमें मलखान ने 54,पप्पू ने 35 ने रन इप्का की टीम 54 रन ही बना पाई। वार्ड नं 26 ने वार्ड नं 32 को, वार्ड नं 40 ने वार्ड नं 5 को वार्ड नं 26 ने वार्ड नं 2 को  पराजित किया।

Post a Comment

0 Comments