पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। दिनांक 07.05.2023 को फरियादी बाबूलाल पिता बलदेव सिह जाति माली उम्र 52 साल नि.ग्राम गुलाना थाना सलसलाई शाजपुर ने रिपोर्ट किया कि दिनाक 07.05.2023 को शाम 04.00 बजे किसान कैलाश राठौर नि. अकोदिया मण्डी के घर से सोयाबीन की 110 बोरी लगभग 10 टन भरी थी जो देवास मण्डी मे बेचने के लिए लेकर मै अपनी गाडी क्र MP 09 GF 1727 टाटा 909 से मै अकेला आ रहा था जैसे ही रात करीब 11.30 बजे के लगभग मक्सी रोड देवास पर स्थित अपनी रसोई ढाबा के पास पहुचा था कि पीछे से एक सफेद रंग की बडी सी कार जिस पर पिछले वाले कांच पर पुलिस का मोनो लगा हुआ था कार को मेरे गाडी के आगे रोका और उसमे से कुछ लोग उतरे और उनमे से एक व्यक्ति ने काले कलर की टी-शर्ट व लोवर पहना था उससे पूछा कि गाडी मे क्या माल भरा है तो चालक ने बोला कि सोयाबीन भरी है तो कहने लगा कि सुनाई नही दे रहा है नीचे आकर बता वह निचे ऊतरा तो उन व्यक्तियो ने उसे अपनी कार मे बैठा लिया ओर कुछ दुर घुमाने के बाद उन्होने चालक के हाथ बांध कर आंखो पर कपडा बांध कर मौबाईल और नगदी 6000 रुपये छीन लिये। रास्ते मे अन्य वाहन मे माल क्रांस करके फरियादी को घोसला जिला उज्जैन के पास सुनसान स्थान पर छोड़ दिया जहा पास मे उसकी लोडिग गाडी भी खडी थी इस तरह घटना मे अज्ञात बदमाशो ने फरियादी की गाडी मे भरे 110 बोरी कीमती करीबन 5,00,000/- अक्षरी पांच लाख रुपये रास्ते मे ही कही पर ऊतार लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बैक नोट प्रेस देवास पर अप. क्र. 378/2023 धारा 342,394 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार के नेतृत्व में 06 विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित में टीम के द्वारा रूट पर लगे CCTV कैमरों व तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के द्वारा बताये गये संदिग्ध व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा हाईवे पर लूट की घटना काबूल किया गया।
जप्तशुदा सामग्री :- चोरी गया ट्रक एवं 37 बोरी सोयाबीन कुल कीमत लगभग 32 लाख रूपये का मश्रुका जप्त ।
आपराधिक रिकार्ड:-1. सलमान पिता शरीफ खा उम्र 25 साल ग्राम किलोना, नलखेडा जिला आगर मालवा । क्रमांक अपराध क्रमांक धारा 1 2 3 4 थाना नलखेडा नलखेडा नलखेडा नलखेडा नलखेडा नलखेडा 220/2019 257/2019 258/2019 224/2021 398/2021 173/2022 457,380 IPC 379 IPC 379 IPC 379 IPC 379 IPC 323, 294,506,34 IPC 3(1)(द)3 (ध)3(2)(va) SC / St Act 2. शरीफ खान पिता स्व.बहादुर खान निवासी ग्राम किलोना, नलखेडा जिला आगर मालवा। क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा 1 नलखेडा 222/1990 ,147,148,149 IPC ।
सराहनीय कार्य :- उक्त उल्लेखनीय कार्य मे निरीक्षक मुकेश इजारदार थाना प्रभारी बीएनपी, उनि राहुल परमार,उनि गोपाल चौधरी, सउनि जफर खान, सउनि मनोज पटेल, सउनि राजेश नायला, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि अजय शर्मा, प्रआर. सुनिल देथलिया, प्रआर सुरेश कुमावत, प्रआर भरत चौघरी, प्रआर राम प्रताप सिह, प्रआर कुलदीप सिकरवार, प्रआर राहुल चावडा, प्रआर दिनेश पटेल, प्रआर हितेन्द्र चन्द्रवंशी, प्रआर. (चालक) रशीद खांन एवं आर शिव वासुनिया, आर नवीन पटेल, सैनिक देवराज, सैनिक भगवान सिह तथा सायबर सेल देवास के प्रआर शिव प्रताप सिह सेंगर, प्रआर सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।
टीम को पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा उचित पारितोषीक देने की घोषणा की गई है।
0 Comments