नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ने की मांग, आम जनता के मुद्दों पर हो सदन में चर्चा

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक "मां भगवती टाइम्स"



देवास। नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने आम जनता के मुद्दों पर सदन में चर्चा किए जाने की मांग की है। पवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व शहर एवं हर नागरिक के प्रति बनता है। शहर के नागरिकों पर आर्थिक बोझ ना पड़े वैसे भी शहर के मतदाताओं ने हमें नगर सरकार के सदस्यों के रूप में जीताकर निगम पहुंचाया है। 


जहाँ एक तरफ़ वार्डो में समय से पानी नहीं पहुँच पा रहा है। वहाँ निजी संस्था को निगम के डेम से नि:शुल्क पानी बाट रही है। इस हेतु मेरे साथ ही आप सभी का भी दायित्व बनता है। निगम प्रतिनिधियों का निगम परिषद एमआईसी सदस्यों से मांग करता हूँ कि भविष्य में नगर की आम जनता पर जलकर के रूप में जो आर्थिक भार पड़ेगा। उसके पहले ही हम इस विषय पर कार्य करने की आवश्यकता है। 

जिससे कि आम नागरिकों पर जलकर के रूप में ओर अधिक भार ना पड़े। जैसे कि शहर का सामाजिक कार्यकर्ता ललित चौहान अगर निगम हित में कोई सुझाव दे रहा है तो हमें परिषद में चर्चा करने में क्या दिक्कत है। उनके द्वारा द्वारा सन 2014 से कहा जा रहा है कि राज्य शासन निगम प्रशासन के साथ पत्र व्यवहार किया गया जो कि शहरहित के लिए ही किया गया है तो हम सबका दायित्व बनता है कि उन सुझाव को उनके द्वारा महापौर एमआईसी सदस्य एवं पार्षदों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। उन विषयों पर चर्चा करना चाहिए। 

जिससे कि शासकीय संस्था निगम के एवं शहर के हर नागरिक के हित में होगा। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें सर्वोपरि शहर के नागरिक के हित में निर्णय लेना होगा। शासन से पानी के दरों को लेकर भी चर्चा करना होगी एवं जो नर्मदा विकास संभाग द्वारा निगम देवास को पानी का बिल दिया गया है जो कि 496 करोड़ रूपए से अधिक का है।

 उसे माफ़ कराने हेतु भी हमें प्रयास करना होंगे। शहर के हर नागरिक के हित में यही निवेदन करना चाहता हूं कि आगामी दिनों में निगम परिषद की बैठक पर इन मुद्दों पर चर्चा हो, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments