देवास जिले में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक "मां भगवती टाइम्स"



देवास, 05 अप्रैल 2023/ मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में ऑगनवाड़ी कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया गया। ऑगनवाड़ी कार्यकताओं को प्रशिक्षण उपसंचालक एनआईसी श्री मनीष खत्री द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में योजना की विस्‍तृत जानकारी दी गई। योजना में ऑगनवाडी कार्यकर्ता की भूमिका बताई गई एवं अपने क्षेत्र की पात्र महिलाओं को किस प्रकार लाभांवित किया जा सकता है। सभी पात्र महिलाओं का प्रेरित कर अधिक से अधिक पंजीयन कराये जाये। इसी प्रकार पर्यवेक्षकों को गूगल मीट के माध्‍यम से विस्‍तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं प्रदेश में महिलाओं के स्‍वालम्‍बन एवं उनके स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण स्‍तर में सतत सुधार को बनाये रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका को सुदृढ़ किये जाने के लिए प्रदेश शासन द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की जा रही है जो महिलाओं के आर्थिक स्‍वावलम्‍बन की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा। इससे परिवार स्‍तर पर महिलाओं के निर्णय लिये जाने में प्रभावी भूमिका होगी।


     योजनां अंतर्गत मध्‍यप्रदेश की 23 से 60 वर्ष के बीच आयु की नियमानुसार निर्धारित शर्तो को पूर्ण करने वाली विवाहित महिला को लाभ की पात्रता होगी। प्रत्‍येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से राशि सीधे उसके आधार लिंक्‍ड डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में जमा की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments